दर्दनाक हादसा! बेटी की शादी का सामान बचाने के लिए पिता-पुत्र आग में कूदे, दोनों की मौत

नीरज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां परिवार में बेटी की शादी थी. पिता ने बड़े अरमानों से बेटी की शादी के लिए शादी का सामान जोड़ा था. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. मगर एक पल में सब तहस-नहस हो गया. बता दें कि जिस घर से बेटी की डोली उठनी थी, उस घर से पिता-पुत्र की अर्थी उठ गई.  

दरअसल घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान बेटी की शादी का सामान भी घर पर ही रखा हुआ था. आग ने बेटी के शादी के सामान को भी चपेट में ले लिया. बेटी का सामान भी जलने लगा. शादी के सामान को बचाने के लिए पिता और उसका बेटा, दोनों आग में कूद गए. इस दौरान दोनों को आग ने अपने चपेट में ले लिया और दोनों की मौत हो गई. 

जानिए पूरा मामला

ये पूरा मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर के मोहल्ला लाहोरीटोला से सामने आया है. यहां रहने वाले असलम खां घर में ही मोमबत्ती बनाने का काम करते थे. दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर घर में ही बड़ी मात्रा में मोमबत्ती बनाने का कार्य चल रहा था. 18 अक्तूबर को उनकी बेटी की शादी भी है. उसकी भी तैयारी में पूरा परिवार जुटा हुआ था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शॉर्ट सर्किट से लग गई घर में आग

मिली जानकारी के मुताबिक, असलम ने बेटी की शादी के लिए शादी का काफी सामान खरीद कर रखा हुआ था. इसी बीच देर रात शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. आग में बेटी की शादी के लिए लिया गया शादी का सामान भी जल गया. शादी के सामान को बचाने के लिए असलम घर में चले गए.  

पिता की मदद के लिए 19 साल का आशू और सोनू भी उनके साथ चले गए. मगर आग ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग से तीनों गंभीर तौर से झुलस गए. तीनों को परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. मगर इलाज के दौरान असलम और आशू की मौत हो गई. पिता और बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

ADVERTISEMENT

क्या कहा SDM  ने

इस पूरे मामले पर एसडीम उमाकांत तिवारी ने कहा, “घर में मोमबत्ती बनाने का कार्य चल रहा था. बेटी की शादी भी थी. इस बीच शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT