जालौन: मातम में बदली खुशियां, बरात से लौट रही बस डंपर से टकरा कर पलटी, 5 की मौत, 15 घायल

अलीम सिद्दीकी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां बारातियों से भरी बस डंपर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 15 लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस-प्रशासन को हादसे की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल भेजा. 

मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जो 15  लोग घायल हुए हैं, उनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है. 

विस्तार से जानिए पूरा मामला

मिली जानकरी के मुताबिक, एक बस बारातियों को लेकर जालौन थाना रामपुरा के गांव दुतावली आई थी. बरात की बस, बारातियों को वापस मडैला गांव ले जा रही थी. तभी थाना माधौगढ क्षेत्र के पास ये बस हादसे का शिकार हो गई. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि थाना माधौगढ क्षेत्र के गांव गोपालपुरा के पास डंपर की बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही 5 बारातियों की मौत हो गई. आपको यह भी बता दें कि हादसे में मरने वाले सभी लोग मडैला गांव के निवासी हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा

प्रत्यक्षदर्शी राजेन्द्र ने बताया कि बरात लौट रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से बस की टकरा हो गई. इसमें कई लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोग घायल हैं. 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस  हादसे के संबंध में पुलिस अधीक्षक जालौन ईराज़ राजा ने बताया कि रात को लगभग 2 बजे सूचना मिली थी कि एक बरात हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में 15- 16 लोग घायल हुए हैं तो वहीं 5 लोगों की मौत भी हुई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT