आते-जाते लड़कियों को छेड़ते, फब्तियां कसते …मनचलों को पकड़ने के लिए जब सिविल ड्रेस में पहुंची IPS अनुकृती शर्मा
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है. वहीं बुलंदशहर में भी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज 4 डिकोय अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं, युवतियों, छात्राओं के साथ सार्वजनिक स्थानों पर छेड़ करने वाले शोहदों को पकड़ा जा रहा है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जब सिविल ड्रेस में पहुंची IPS अनुकृती शर्मा
बता दें कि इस अभियान के तहत सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष जवान भीड़भाड़ वाले इलाकों, गर्ल्स स्कूलों के बार, पार्कों सहित अन्य टारगेट जगहों पर तैनात रहते हैं. ऐसे में जो भी गलत हरकत करने वाले होते हैं उन्हें पकड़ा जा रहा है. बुलंदशहर की एएसपी अनुकृती शर्मा (IPS Anukrati Sharma) खुद सिविल ड्रेस में जगह-जगह जाकर स्थिति का मुआयना कर रही हैं. दरअसल, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुलंदशहर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 4 डिकोय अभियान चलाया है. इसके तहत सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी ऐसे स्थानों पर तैनात रहते हैं जहां पर महिलाओं, युवतियों और छात्राओं को फब्तियां कसते हैं और उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं.
#मिशनशक्ति-4.0 अभियान के तहत #ASP_CITY एवं महिला आरक्षियों द्वारा नुमाइश मैदान में चल रही रामलीला में नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से महिलाओं को महिला अपराधों से बचाव एवं हेल्पलाइन सेवाओं आदि के संबन्ध में जागरुक किया गया।
#MissionShakti #ShePoweredUPP
#WomenEmpowerment pic.twitter.com/tFGtxxa0wo— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) October 19, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बुलंदशहर में चला मिशन शक्ति अभियान
वहीं बुलंदशहर की एसएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि उन्हें डिकोय ओप्रेशन टीम ने 15 मनचलों को हिरासत में लिया. यह लोग लड़कियों पर फब्तियां कसते थे और मोबाइल नंबर लिखीं पर्चियां देते थे. उन्होंने बताया कि स्कूली छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई की गई. मैं खुद उनके साथ मौके पर पहुंची थी और मनचलों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिन से लेकर रात में भी मिशन शक्ति के तहत कार्रवाई की जा रही है. शहर की अंसारी रोड, सिविल लाइन रोड, शास्त्री पार्क, बूरा बाजार में एसएसपी अनुकृती शर्मा ने खुद जाकर निगरानी की.
एएसपी अनुकृति शर्मा का कहना है कि त्योहारों के अलावा भी पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. महिलाओं को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT