गाजीपुर और बलिया के लोगों को रेलवे ने दी खुशखबरी, अब यहां से चलेगी कामायनी एक्सप्रेस
Uttar Pradesh News : बलिया, गाजीपुर से मुंबई यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. अब वाराणसी से चलने…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : बलिया, गाजीपुर से मुंबई यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. अब वाराणसी से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन “कामायनी एक्सप्रेस” का संचालन बलिया रेलवे स्टेशन से होगा. इसका मार्ग विस्तार बनारस से बलिया तक कर दिया गया है. 10 दिसंबर से कामायनी एक्सप्रेस की सेवा का विस्तार बलिया स्टेशन तक कर दिया गया है.
अब यहां से चलेगी कामायनी एक्सप्रेस
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिएगाड़ी संख्या 11071/11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस की सेवा का विस्तार बलिया स्टेशन तक किया जा रहा है. विस्तार के पश्चात गाड़ी बनारस स्टेशन के स्थान पर वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी. मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी सौगात है. महानगरों में नौकरी करने वाले लोगों को वाराणसी, छपरा व बक्सर जा कर सीट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. उन्हें अब आराम से सीट मिल जाएगी.
जानें पूरी जानकारी
अब कामायनी एक्सप्रेस सांयकाल 19.45 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी. 19.55 मिनट पर वाराणसी से चलकर 20.45 मिनट पर गाजीपुर के औडि़हार पहुंचेगी. औडि़हार से 20.50 मिनट पर प्रस्थान करके 21.25 बजे गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद 5 मिनट के ठहराव के बाद गाजीपुर से 21.30 बजे बलिया के लिए रवाना होगी और 22.35 बजे रात्रि में बलिया पहुंचेगी. पुनः बलिया से मुंबई के लिए प्रतिदिन ये ट्रेन संख्या 11072 दिन में 12.45 बजे प्रस्थान करेगी, जो दिन में 13:55 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT