कौशांबी : भैया दूज में मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, फिर दोनों ने उठाया खौफनाक कदम

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पति -पत्नी में भैया दूज में घर जाने को लेकर दोनों की बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बड़ा की पति ने कमरा बन्द कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी भी आवेश में आकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश किया लेकिन मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने महिला को रस्सी काटकर बचा लिया. पति को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल ने जुट गई है.

मायके जाने को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा की है. वार्ड नं 24 शहिद गुलाब सेन नगर के रहने वाले दीपक केसरवानी ( 30 ) मोबइल शॉप की दुकान चला चलता था. दीपक केसरवानी का विवाह मध्यप्रदेश के बड़गड गांव की रहने वाली शुभांगी के साथ लगभग 5 वर्ष पहले हुआ था. शुभांगी की दो बेटियां भी हैं. बताया जा रहा है कि भैया दूज में शुभांगी अपने मायके जाना जाती थी लेकिन पति ने जाने से मना कर तो दोनो के बीच झगड़ा हो गया.

पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

विवाद होने के बाद पत्नी शुभांगी कपड़ा पैक कर मायका जाने के लिए निकलने लगी. इस बात से आवेश में आकर दीपक ने कमरा बंद कर फांसी के फंदे से झूल गया. पति को फांसी के फंदे से झुलते देख पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान देने को कोशिश की लेकिन सूचना पहुची डायल 112 पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनो को बाहर निकाला गया. डायल 112 पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले गए. जहां इलाज़ के दौरान दीपक की मौत हो गई, जबकि पत्नी शुभांगी को बचा लिया गया. इस घटना से लोग अचंभित है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज कर कार्यवाही में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दी ये जानकारी

मामले में डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि, ‘भरवारी क्षेत्र के अंतर्गत पति-पत्नी में झगड़ा का मामला सामने आया है जिसमें पति छुब्ध होकर फांसी लगा लिया है.’ जिसकी मौत हो गई है इसी घटना से आहत होकर पत्नी ने भी सुसाइड करने का कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मी द्वारा उसे बचा लिया गया मौके पर शांति व्यवस्था है और अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT