बांदा: ‘कभी मेरा मुंह नहीं देखोगी…’, पत्नी के घर वापस ना आने से नाराज पति ने लगा दी नदी में छलांग
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी के मायके से न आने पर पति…
ADVERTISEMENT
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी के मायके से न आने पर पति ने नदी में छलांग लगा दी. पुलिस गोताखोरों और स्थानीय लोगो की मदद से खोजबीन में जुटी हुई है. आसपास काफी दूर तक खोजबीन की लेकिन अभी तक उसका पता नही चल सका है. घटना के बाद से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है. मामला मर्का थाना इलाके का है.
पत्नी के घर वापस ना आने से नाराज था पति
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जिले के मऊ के रहने वाले कमलेश अपने बीबी बच्चो के साथ मर्का में किराए का मकान लेकर रहता था, रविवार शाम यमुना नदी में नहाने के बहाने गया और उसने छलांग लगा दी. जिससे वह डूब गया. आसपास के लोगो ने देखा कि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुचीं पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी कुछ पता नही चल सका है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी है.
पति ने लगा दी नदी में छलांग
मौके पर पत्नी और परिजन पहुंचे हैं, परिजनों ने बताया कि पत्नी की डिलीवरी होनी थी, यहां कोई करने वाला नही था तो इस वजह से पत्नी मायके चली गयी थी. पति रोज फोन करता था कि मायके से आ जाओ, लेकिन तकलीफ होने के चलते वह नहीं आ सकी. जिससे नाराज होकर पति ने फोन पर कहा था कि, ‘कभी नही आना, वहीं रहो अब मेरा मुँह नही देख पाओगी. इसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी हुई है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
युवक को तलाश कर रही पुलिस
DSP राकेश कुमार ने बताया कि, ‘मर्का थाना क्षेत्र में घाट पर यमुना नदी में एक व्यक्ति द्वारा कूदकर आत्महत्या कर ली है, जो मर्का थाना के बाजार में किराए पर रहता था. नदी में पुलिस जाल और गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है, अभी तक शव बरामद नही हो सका है. जांच में यह भी पता चला कि उसकी पत्नी मायके में रहती थी.’
ADVERTISEMENT