बलिया में हीटवेव का कहर जारी, अस्पतालों में मरीजों की लाइन, 4 दिन में 68 मौतें

अनिल अकेला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पर इस समय गर्मी की प्रचंड मार पड़ रही है. साथ ही हीटवेव जानलेवा बनकर सामने आई है. वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया में गर्मी और हीटवेव से लोगों का हाल बेहाल है. बलिया के जिला अस्पताल में 15 जून से लेकर 18 जून तक जिला चिकित्सालय के रिकार्ड के अनुसार 68 मरीजो की मौत हो गयी है. जिला चिकित्सालय में इस समय मरीजों की भारी भीड़ है. मामला इतना बढ़ गया कि शासन को संज्ञान लेना पड़ा. लखनऊ से पांच सदस्यीय जांच टीम भी भेजी गई है. इस बीच अस्पताल में मरीजों के मौत सिलसिला जारी है.

लखनऊ से पहुंची टीम

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा भेजी गई पांच सदस्यीय जांच टीम बलिया में बिमारी से मरीजों कि हो रही मौत की जांच कर रही है. भीषण गर्मी व लू के बीच जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. दोपहर तक ही 100 मरीज भर्ती हुए थे. जब यूपी तक कि टीम जिला अस्पताल में मरीजों का हाल जानने पहुंची तो पता चला कि तेज बुखार, दस्त, उल्टी, सांस की परेशानी सहित आदि लक्षणों वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं. गर्मी के बीच मरीजों की हो रही मौतों से जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है.

पिछले 24 घंटे में 14 मौतें

सीएमओ डाक्टर जयंत कुमार ने बताया कि कल यानि 18 जून को जिला अस्पताल में 178 मरीज भर्ती हुए और पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों कि मौत हुई है. वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने कहना है कि ज्यादातर मरीज फीवर और पेट दर्द के ही आ रहे है. गर्मी कि वजह से इस समय मरीजों कि संख्या में इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT