हापुड़: गिड़गिड़ाता रहा परिवार पर डॉक्टरों ने नहीं सुनी, महिला की सड़क पर ही हो गई डिलीवरी

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में एक महिला ने अपने बच्चे को सड़क पर ही जन्म दे दिया. ऐसा तब हुआ जब प्राईवेट अस्पताल के चिकित्सक ने गर्भवती महिला को अपने अस्पताल में भर्ती नहीं किया. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई तो सी एम ओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने एक जांच टीम का गठन कर दिया. जांच टीम ने मौके पर जाकर अस्पताल को सीज कर दिया.

राजस्थान की रहने वाली महिला पिछले कई वर्षों से गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट के पास अपनी मां के साथ झोपड़ी डालकर रहती है. शुक्रवार रात महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो आसपास के लोग उसे पास के ही निजी अस्पताल ले गये.

गर्भवती महिला को देखते ही डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती करने से इंकार कर दिया. महिला बच्चे को जन्म देने के लिए दर्द से कराहती रही. परिवार वाले डॉक्टर से महिला को भर्ती करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन डॉक्टर का दिल नहीं पसीजा. थक हारकर परिवार के लोग जब महिला को वापस ले जाने लगे, तभी रास्ते में ही सड़क पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. आसपास की महिलाओं ने उस गर्भवती महिला की मदद की और महिला ने अपने बच्चे को सकुशल जन्म दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. लेकिन ऐसे में डॉक्टर के इलाज के लिए भर्ती न करने पर उनके साथ अनहोनी भी हो सकती थी.

महिला के बच्चे को सड़क पर जन्म देने की खबर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने अस्पताल के ऊपर कार्रवाई भी की. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि अस्पताल में एक महिला को डिलीवरी के लिए अंदर नहीं लिया और उसकी डिलीवरी बाहर ही हो गई. अब इसके लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है. जांच टीम में शामिल एडिशनल सीएमओ डॉ. केपी सिंह और एआरओ डॉ. आनन्द जब अस्पताल पहुंचे तो बिना बोर्ड के चल रहा अस्पताल गैरपंजीकृत मिला. अस्पताल की संचालिका डॉ. माला भी मौके पर उपस्थित नहीं मिलीं. फिलहाल, अस्पताल को जांच टीम ने सील कर दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT