‘बारात लेकर दुल्हन के पास आया तो उठेगी अर्थी’, मजनू की धमकी से डरे दूल्हा ने शादी से किया मना

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hapur News: एकतरफा प्यार में पड़े मजनू को आपने कभी न कभी देखा होगा या उसके बारे में किसी से सुना होगा. मगर कभी-कभी मजनू ऐसी हरकत भी कर बैठते हैं, जो सारी हदें पार कर जाती हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है. यहां मजनू ने दूल्हे के घर जाकर उसे ऐसी धमकी दे डाली कि अब दूल्हा शादी करने से ही मना कर रहा है.

दरअसल दूल्हे को धमकी मिली है कि अगर वह बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा तो वहां से उसकी अर्थी ही उठेगी. फिलहाल इस मामले में युवती के पिता ने धमकीबाज मजनू और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मजनू को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं उसके दो साथियों की तलाश जारी है.

धमकी के बाद दूल्हे ने कर दिया शादी से मना

दरअसल ये पूरा मामला हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम अठसैनी से सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी हापुड़ के दस्तोई रोड निवासी युवस से तय की थी. मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्ता पक्का होने के बाद दोनों ओर से शादी की रस्में भी होनी शुरू हो गई थी. सबसे पहली रस्म के तौर पर गोद भराई की रस्म हुई. दोनों की शादी की डेट 27 जून 2023 को होनी तय हुई.  दोनों पक्ष शादी की तैयारियों में जुट गए. मगर तभी इस कहानी में एक मोड़ आ गया.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल लड़की के पिता के पास दूल्हे का फोन आया और उसने शादी से मना कर दिया. युवती के पिता के मुताबिक, उनकी तरफ से कहा गया कि दूल्हे ने शादी से मना कर दिया है. फिर दूल्हे की तरफ से जो कारण सामने आया, उसे जानकर तो युवती के परिजन भी सकते में आ गए.

दूल्हे के घर जाकर दी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के पिता ने बताया कि कुछ युवक लड़के के घर गए और दूल्हे और उसके परिजनों को धमकी दी. युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर बारात लेकर दुल्हन के घर आया तो तेरी अर्थी उठेगी.

ADVERTISEMENT

बता दें कि ये धमकी मिलने के बाद दूल्हे ने शादी करने से साफ मना कर दिया है. अब लड़की के पिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. लड़की के पिता के मुताबिक, गांव के ही अमित पुत्र राजकुमार और सहवाग पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम अठसैनी समेत एक अज्ञात युवक ने ही दूल्हे को धमकी दी है.  

पुलिस ने ये बताया

इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने फोन पर बात करते हुए बताया है कि लड़की के पिता की ओर से शिकायत मिली थी कि गांव के ही तीन युवकों द्वारा धमकी दी गई है. धमकी में कहा गया कि अगर उसकी बेटी से शादी करने के लिए दूल्हा बारात लेकर आया तो यहां से उसकी अर्थी उठेगी. धमकी मिलने के बाद दूल्हे के द्वारा शादी से इंकार किया गया है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक अमित को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT