हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर मेले में पहुंचे ब्रजेश पाठक, सड़क के 3 दिन में उखड़ने की कराएंगे जांच
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में लगने वाले पौराणिक महाभारतकालीन कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में लगने वाले पौराणिक महाभारतकालीन कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. जिसका औपचारिक उद्घाटन रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौराणिक महाभारत काल से लगते हुए आ रहे इस कार्तिक गंगा स्नान मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया था. इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा मिलने से पहले जिला पंचायत द्वारा इसका आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता था, लेकिन अब इसे राज्य सरकार अपने खर्चे पर इसे आयोजित कर आती है, जिसकी देखरेख अब भी जिला पंचायत द्वारा ही किया जाता है. इस पौराणिक धार्मिक मेले की तैयारियों को लेकर सरकार के मंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस मेले पर खास नजर रखते हैं.
इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक यहां पहुंचे ओर उनके द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद अस्थाई बनी पुलिस लाइन में डीएम मेधा रूपम व एसपी दीपक भूकर के साथ मीटिंग भी की गई. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि महज 3 दिन में ही टूट गई सड़क की शिकायत मिली है. इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गोला उपचुनाव: ब्रजेश पाठक ने साधा निशाना, बोले- सपा की जमानत बच जाए तो बहुत बड़ी बात होगी
ADVERTISEMENT