बांदा : जमीन पर अचानक गिरी बंदूक और दब गया ट्रिगर, दो साल की मासूम लगी गोली, मच गया हंगामा

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक 2 वर्षीय मासूम के खेलते समय अचानक पेट मे गोली लग गयी, जिससे…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक 2 वर्षीय मासूम के खेलते समय अचानक पेट मे गोली लग गयी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लाइसेंसी रिवॉल्वर जो घर मे कपड़ो के बीच रखी हुई थी, जमीन में गिरने से अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई, जिससे मासूम घायल हो गयी. परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरो ने हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया.

डॉक्टरो का कहना है उसकी हालत गंभीर है, खेल खेल में उसको पेट मे गोली लगी है. वहीं पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बंदूक अचानक जमीन पर गिरी और दब गया ट्रिगर

मामला शहर कोतवाली के किरन कालेज चौराहा इलाके का है. जहां के रहने वाले राम वर्मा के लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जो घर मे लोड हालत में कपड़ो के बीच रखी हुई थी, बच्ची अचानक खेलते खेलते पहुचीं और उसने जैसे ही कपड़ो को हटाया तो लोडेड रिवॉल्वर जमीन पर गिर गया और ट्रिगर दबने से अचानक फायर हो गया. गोली जाकर बच्ची के पैर से निकलती हुई पेट मे लग गयी.

यह भी पढ़ें...

बच्ची को लगी गोली

गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहाँ तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीके गुप्ता ने बताया कि उसके पेट मे गोली लगी है. बच्ची का प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि धोखे से गोली लगी है, उसकी हालत गंभीर है. घटना देर रात की है.

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए DSP बांदा नितिन कुमार ने बताया कि, ‘शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले राम वर्मा हैं, इनके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, लाइसेंसी रिवॉल्वर अपलोड रखी हुई थी, उनकी बच्ची जो खेल रही थी, दुर्घटना वश रिवॉल्वर के गिर जाने के कारण चलने से उसके गोली लगी है, बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है.’

    follow whatsapp