व्यापारियों का 12 करोड़ का सोना लेकर गायब हुआ कारीगर, दुकान और घर पर ताला, तलाश में जुटी पुलिस
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सोना कारीगर कानपुर…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सोना कारीगर कानपुर के सर्राफा व्यापारियों का लगभग 12 करोड़ का सोना लेकर अपने बीवी और साले के साथ फरार हो गया है. अबतक 16 व्यापारी सामने आ चुके हैं, जिन्होंने अपना सोना कारीगर के पास होने का दावा किया है. व्यापारियों ने सोमवार को कारीगर की दुकान और घर पर ताला बंद देख बजरिया थाना पुलिस को सूचना दी.
12 करोड़ का सोना लेकर गायब हुआ कारीगर
बता दें कि कानपुर में गोल्ड की टेस्टिंग के लिए एसआर टेस्टिंग सेंटर समेत पांच टोटल सेंटर है. मंगलवार को कानपुर में एक दर्जन सराफा कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत लेकर पहुंचे कि उनका 15 किलो सोना टेस्टिंग के नाम पर सोना कारीगर संपत राव लेकर फरार हो गया है. क्योंकि हॉलमार्क की टेस्टिंग का करने का लाइसेंस उसी को मिला था इसलिए व्यापारी अपना सोना टेस्टिंग के लिए उसी के बाद भेजते थे. दो दिन पहले संपत राव अपनी पत्नी संध्या और साले महेश के साथ व्यापारियों का सोना इकट्ठा करके अचानक गायब हो गया. इस दौरान उसने व्यापारियों से लगभग एक करोड़ का कैश भी ले लिया था, जो उसने टेस्टिंग के नाम पर एडवांस लिया था. संपत राव महाराष्ट्र का रहने वाला है.
दुकान और घर पर ताला
इस बार भी शनिवार की रात तक कारीगर ने बाजार से व्यापारियों से सोना एकत्र किया। सोमवार को व्यापारी कारीगर की दुकान पर अपना माल लेने पहुंचे, तो वहां ताला बंद मिला। व्यापारियों ने बिरहानारोड, नील वाली गली में कारीगर के घर जाकर देखा, तो वहां भी ताला लटका मिला. उन्होंने शाम तक कारीगर से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नंबर भी स्विच ऑफ बताता रहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तलाश रही पुलिस
वहीं इस मामले पर डीपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एसआइटी बनाई गई है, जो कारीगर की तलाश में जुट गई है. उहोंने बताया कि, ‘कानपुर में इससे पहले सर्राफा कारवादियों के साथ इतनी बड़ी वारदात नहीं हुई है. व्यापारियों का लगभग 12 करोड़ का सोना लेकर कारीगर फरार हुआ है. अभी तक एक दर्जन लगभग व्यापारी सामने आए हैं जबकि उसके यहां हजारों की संख्या में व्यापारी अपने सोने के हॉलमार्क चेकिंग करते थे. ऐसे में हो सकता है और भी व्यापारी सामने आ जाए जिनका सोना लेकर फरार हुआ है. उसकी तलाश जारी है.’
ADVERTISEMENT