बिजनौर : शाम में गर्लफ्रेंड से चोरी-छिपे मिलने आया था प्रेमी, घर वालों ने रंगेहाथ पकड़ा तो हुआ बवाल
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor News) में एक प्रेमी चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. लेकिन प्रेमिका के…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor News) में एक प्रेमी चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. लेकिन प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने प्रेमी और प्रेमिका की शादी करा दी. कपल का मंत्रोच्चार के साथ फेरे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 23 दिसंबर का बताया जा रहा है.
प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी
नूरपुर क्षेत्र के मुरादाबाद रोड के एक गांव का है. प्रेमी शाम को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर घर पहुंचा था. लेकिन मिलते समय प्रेमिका के घरवालों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों की भीड़ जमा हो गई. ऐसे में लड़की के परिजनों ने गांव के एक पंडित को बुलाकर घर के अंदर ही दोनों की शादी करवा दी.
घरवालों ने करा दी शादी
प्रेमिका के घरवालों ने पहले घर के अंदर फेरों के लिए वेदी बनवाई फिर उसके बाद पंडित जी ने मंत्र पढ़े. प्रेमी और प्रेमिका को 7 फेरे दिलाकर उनकी शादी करा दी गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. वायरल वीडियो में प्रेमी व प्रेमिका शादी के बंधन में बंधने के बाद बड़ों का आशीर्वाद ले रहे हैं. इसी दौरान वहां पर पुलिस भी पहुंच जाती है और लड़के के परिजनों को भी बुला लिया जाता है. जमकर हंगामा होता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बुलानी पड़ी पुलिस
जब पुलिस लड़के को अपने साथ ले जाने लगती है तो गांववाले इसका विरोध करते हैं. वो पुलिस से कहते हैं कि अब दोनों की शादी हो चुकी है. दोनों साथ ही जाएंगे. हंगामा बढ़त देख पुलिस को प्रेमी और प्रेमिका दोनों को साथ थाने ले जाना पड़ता है. थाने में युवक के परिजनों द्वारा बताया जाता है कि उनका बेटा अभी नाबालिग है, इसलिए उसकी शादी नहीं हो सकती. जबकि लड़की के परिजन कहते हैं कि उनकी शादी हो चुकी है.
मामले में नूरपुर थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग था. लेकिन लड़के के परिजनों ने तहरीर के अनुसार, लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को फोन करके बुलाया और फिर उसकी जबरन शादी कर दी. तहरीर में बताया गया कि आरोपी प्रेमी अभी नाबालिग है, जबकि प्रेमिका बालिग है. मुकदमा दर्ज कर प्रेमी और प्रमिका को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT