जालौन: युवती ने छह लोगों पर किडनैप कर गैंगरेप का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

अलीम सिद्दीकी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

जालौन में महिला से अपहरण के बाद दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का उसके घर में आना जाना था. सुरेंद्र उसको बहाला फुसलाकर अपने साथ ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पुलिस ने तरहरीर के आधार पर एक नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया.

पीड़िता ने आरोप लगया है कि बंधौली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का उसके घर में आना जाना था. जिसका फायदा उठाकर आरोपित उसे अपने साथ ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसके अलावा उसके भाई, जीजा व चार अन्य रिश्तेदारों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुरेंद्र सिंह निवासी बधौली के नाम सहित 5 अज्ञात के खिलाफ 506/376D/344/ 3(2)एस सी ए एससी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है.

अपर पुलिस पअधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि घटना लगभग डेढ़ साल पुरानी है. महिला की ओर से जब कोई शिकायती प्रार्थनापत्र नहीं दिया गया था. अब महिला ने प्रार्थनापत्र दिया उसी के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. लेकिन मालूम पड़ा है कि उक्त महिला आरोपियों के साथ रह रही थी लेकिन कुछ अनबन हो जाने के कारण उसने मुकद्दमा दर्ज कराया है. जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी.

गुजरात में पुल हादसे के बाद सीएम योगी ने यूपी के सभी पुलों के लिए दिए ये निर्देश, जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT