गाजीपुर: शहर के 34 गंगा घाटों पर मनाया जाएगा छठ पर्व, घाटों पर तैयारियां पूरी
गाजीपुर जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. स्थानीय प्रशासन गंगा किनारे छठ घाटों को तैयार करने में जी तोड़…
ADVERTISEMENT
गाजीपुर जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. स्थानीय प्रशासन गंगा किनारे छठ घाटों को तैयार करने में जी तोड़ मेहनत कर रहा है, जबकि गंगा का जल स्तर कहीं-कहीं अभी भी खतरनाक है, बावजूद इसके छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाट पर साफ-सफाई का काम तेजी से निपटा लिया गया है. घाट तक जाने का रास्ता तैयार कर लिया गया है. जहां कहीं थोड़ी भी कमी है वहां जिले प्रशासन स्तर के उच्च अधिकारी लगातार गंगा घाटों की व्यवस्था देखने मौके पर पहुंच रहे हैं.
सूर्य उपासना का महापर्व छठ के मौके पर रविवार शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर स्नान ध्यान और पूजा के साथ मनाया जाएगा. इस त्योहार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ त्यौहार उत्सव के तहत मनाने का संकल्प बना चुकी है. इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका आखोरी ने गंगा घाट का जायजा लिया और सम्बंधित विभागों को शीघ्र सारे कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है.
इसी क्रम में आज शनिवार को देर शाम विशेष सचिव अनिल कुमार गाजीपुर नगर के दो गंगा घाटों का जायजा लिया. इस दौरान नगरपालिका परिषद के ईओ लालचंद सरोज और नगरपालिका अध्यक्ष पति और वरिष्ठ बीजेपी नेता विनोद अग्रवाल मौजूद रहे.
इस दौरान विशेष सचिव नगर विकास अनिल कुमार ने बताया कि सरकार त्यौहारों को स्वच्छ त्यौहार उत्सव के रूप में मना रही है. छठ पर्व के मद्देनजर गाजीपुर आए हैं और दो गंगा घाटों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान नगरपालिका द्वारा स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर जानकारी ली गई है.
नगरपालिका क्षेत्र में 34 गंगा घाटों पर छठ पर्व मनाया जाएगा. छठ पर्व मनाने के लिए तकरीबन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पूजा अर्चना के लिए आएंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. 75 नावों पर लाइफ जैकेट के साथ सुरक्षाकर्मी और गोताखोर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चूंकि, इस बार बारिश की वजह से गंगा में पानी मौजूद है, जिसको लेकर गंगा में पानी की गहराई को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि गंगा में रस्सा भी लगाया गया है, ताकि कोई भी रस्से के आगे न जा सके.
गंगा घाटों को व्यवस्थित करने के लिए नगरपालिका के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. घाटों पर प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है.
आज नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ पूजा का पर्व, जानें राजधानी लखनऊ में क्या हैं इंतजाम?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT