साथियों संग तस्करी में जुटा था फैजान, तोतों के साथ दिखाई ऐसी बेरहमी की सैकड़ों मरे
Ghaziabad News: गाजियाबाद में पक्षियों और कछुओं की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने शख्स को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पीएफए…
ADVERTISEMENT
Ghaziabad News: गाजियाबाद में पक्षियों और कछुओं की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने शख्स को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पीएफए (प्यूपिल फॉर एनिमल) नामक संस्था की टीम द्वारा पुलिस को तस्करी से जुड़ी यह सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पक्षियों और कछुआ की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से करीब एक पिंजरे में बंद 135 तोते मोजूद थे, लेकिन खराब स्थिति में रखे जाने की वजह से उनमें से करीब 125 तोतों की मौत हो चुकी थी. जबकि बाकी जिंदा बचे 10 तोतों की स्थिति भी बेहद खराब थी. वहीं, चार छोटे जिंदा कछुए भी गिरफ्तार तस्कर के पास से बरामद किए गए हैं.
ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में पीएफ से जुड़े गौरव गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था को सूचना मिली थी कि पक्षियों और कछुओं की तस्करी करने वाले कुछ लोग गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में पहुंचेंगे, जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस और उनकी टीम के कुछ सदस्य कौशांबी बस अड्डे के पास पहुंचे, जहां एक ऑटो से उतर कर जा रहे एक शख्स को रोका गया. इसके हाथों में एक बड़ा पिंजरा था, जिसे कपड़े से ढक कर छिपाया गया था.
125 तोतों की हो चुकी थी मौत
बेहद खराब स्थिति होने के कारण 135 तोतों में से 125 तोतों की मौत हो चुकी थी. चार जिंदा कछुए भी गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैजान उर्फ फिरोज निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली के रूप में की गई है जो यूपी के बिजनौर का मूल निवासी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फैजान करता था ये काम
पीएफए के सदस्य गौरव गुप्ता के अनुसार, फैजान उर्फ फिरोज के साथी तौफिक और शकील के साथ मिलकर पक्षियों और कछुओं की तस्करी का काम करता है और यूपी के ग्रामीण इलाकों से इन पक्षियों को पकड़ कर लाकर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में बेचता है. पीएफए की शिकायत पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार फैजान उर्फ फिरोज के खिलाफ वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू की गई है.
ADVERTISEMENT