काले कपड़े पहनकर ताजमहल पहुंचीं ये चार लड़कियां, जिस चीज की मनाही थी वही कर बैठीं
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के रॉयल गेट के पास काले कपड़ों में चार युवतियों का योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से बवाल मच गया.
ADVERTISEMENT
Agra Taj Mahal News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के रॉयल गेट के पास काले कपड़ों में चार युवतियों का योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से बवाल मच गया. 36 सेकिंड के इस वायरल वीडियो में एक युवती योग करती हुई युवतियों का वीडियो बनाती दिख रही है. वीडियो रविवार सुबह करीब 8 बजे का बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने युवतियों को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया है.
बता दें कि 7 दिसंबर 2023 को भी एक युवक का योग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में युवक सूर्य नमस्कार करता हुआ दिखाई दे रहा था. वहीं, 10 दिसंबर 2023 को एक बार फिर युवतियों का योग करते हुए वीडियो वायरल हुआ. दोनों वीडियो वायरल होने के बाद विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल में सुरक्षा एजेंसीयों पर सवाल खड़े हो गए. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या रॉयल गेट पर किसी भी सुरक्षाकर्मी या एएसआई के कर्मचारियों की निगाह खुलेआम योग करते हुए युवतियों पर नहीं पड़ी?
युवतियों ने पुलिस को ये बताया
वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसी और पुरातत्व विभाग हरकत में आया. पुरातत्व विभाग द्वारा वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवतियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ताजमहल पर योग करने वाली युवतियां आगरा की ही रहने वाली हैं. युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ताजमहल में इस तरह का वीडियो नहीं बनाया जा सकता है. जानकारी के बाद पुलिस से वीडियो में दिख रहीं युवतियों ने माफी मांगी. माफी मांगने के बाद और जानकारी न होने पर पुलिस ने उन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT