पीलीभीत: बेटे की चाहत में हत्यारा बना पिता! तीसरी बेटी के पैदा होते ही फर्श पर पटक कर मारने का लगा आरोप

सौरभ पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता पर तीसरी पुत्री होने पर नवजात को पटक देने का आरोप लगा है. जिससे नवजात घायल हो गयी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मामले में आरोपी पति उसके बहनोई व बहनों के खिलाफ कोतवाली पूरनपुर में तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि पति-पत्नि में समझौता हो गया है. नवजात बच्चा जन्म से ही बहुत कमजोर था,उसकी मौत स्वाभाविक हुई है.

पैदा होते ही पिता ने दीवार पर दे मारी तीसरी बेटी!

पुलिस को दी तहरीर में पूरनपुर देहात क्षेत्र की रहने वाली नसरीन ने कहा है कि उसकी पुत्री शब्बो की लगभग 8 साल पहले शादी थाना पूरनपुर के ग्राम सिरसा में फरहान के साथ हुई थी. शादी के बाद दो पुत्रियां पैदा होने के बाद फरहान व उसके बहन बहनोई लगातार पुत्री होने का ताना देते थे. आए दिन मारपीट करते थे कुछ समय पहले उसकी पुत्री शब्बो फिर गर्भवती हो गई. एक सप्ताह पहले शब्बो ने एक अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए एक बार फिर तीसरी पुत्री को जन्म दिया. जिसके बाद आरोप है कि बीती 31 मई को फरहान ने अस्पताल में पुत्री को गोद मे लेकर फेंक दिया. जिससे नवजात घायल हो गई कल रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने कही ये बात

मामले में पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है. थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि, ‘पुत्री का जन्म अस्पताल में हुआ था. पीड़िता की मां थाने आई थी. उसने कुछ शिकायत की है. मामले में जांच की गई तो अस्पताल में डॉक्टर ने बताया बच्ची जन्म से बहुत कमजोर थी, बच्ची की मौत बीमारी के चलते हुई है.फेंकने बाली कोई बात नहीं है. पति-पत्नी दोनों में समझौता हो चुका है, FIR  दर्ज नहीं हुई है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT