देवरिया हत्याकांड में मारे गए सत्यप्रकाश दूबे के जिंदा बचे बेटे की बिगड़ी तबियत, इमरजेंसी में भर्ती
Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी.…
ADVERTISEMENT
Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. देवरिया हत्यकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी ने मृतक सत्यप्रकाश दुबे समेत परिवार के बाकी सदस्यों को राइफल से गोली मारकर हत्या की थी. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इस वारदात में मारे गए सत्यप्रकाश दूबे के बेटे देवेश दुबे की तबित बिगड़ गई है. देवरिया के जिला अस्पताल के इमरजेन्सी में भर्ती कराया है, जहां उन्हें ऑक्सिजन मास्क भी लगाया गया है. फिलहाल उनकी तबियत स्थिर है.
सत्य प्रकाश दुबे की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की ख़बर सामने आते ही मृतक के बेटे देवेश की तबीयत खराब हो गई, उसे अस्पताल में कराया गया भर्ती।#Deoria #DeoriaNews #SatyaPrakashDubey | @I_Gaurav_Pandey pic.twitter.com/qlfTkndhHF
— UP Tak (@UPTakOfficial) October 8, 2023
देवरिया हत्याकांड सबसे बड़ा अपडेट
बता दें कि देवरिया हत्यकांड का मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा, मृतक प्रेम चंद्र यादव का ड्राइवर और अंगरक्षक था. आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू, अभयपूरा टोले का ही रहने वाला है. उसे राइफल प्रेम के नाम से भी जाना जाता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कबूल कर लिया है कि वह घटना के वक्त वहां मौजूद था. पुलिस द्वारा ये भी बताया जा रहा है कि जो 3 राउंड फायरिंग घटना के समय की गई थी, वह भी नवनाथ मिश्रा ने ही की थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्य आरोपी राइफल के साथ हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया है कि आरोपी नवनाथ मिश्रा, हर समय मृतक प्रेम चंद्र के साथ ही रहता था. आरोपी, प्रेम चंद्र का ड्राइवर भी था और अंगरक्षक का काम भी करता था. अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने जिस राइफल से 3 राउंड फायरिंग की है, वह राइफल मृतक प्रेम चंद्र यादव की है. पुलिस ने आरोपी नवनाथ मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस का ये भी कहना है कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी. आपको ये भी बता दें कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.
ADVERTISEMENT