‘आपकी लॉटरी लग गयी है, आपने कार जीता है’, फोन आया और पुलिसकर्मी के खाते से उड़ गए 82 हजार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में साइबर फ्रॉड के लोगों ने यूपी पुलिसकर्मी को झांसे में लेकर इससे 82000 रुपये की ठगी कर ली. पुलिस स्टाफ ने परेशान होकर एसपी से मामले की शिकायत की है. जिस पर 4 लोगों के खिलाफ धारा 420/ 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिसकर्मी के मुताबिक फ्रॉड द्वारा लकी ड्रा में सवाल पूछा गया, जिसमें मेरे द्वारा सही उत्तर बताकर एक चार पहिया गाड़ी जीतने की बात बताकर डॉक्यूमेंट तैयार करवाने के नाम पर अलग अलग खातों से 82000 रुपये की ठगी की गई है.

पुलिसकर्मी के खाते से उड़ गए 82 हजार

पुलिस कर्मी की पिता की तहरीर पर शहर कोतवाली में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, फ्रॉड झारखंड के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शहर कोतवाली में रहने वाले पुलिस कर्मी ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते साल हमारे मोबाइल में फोन आया कि आपके बेटे ने एक कार्यक्रम में चेहरा पहचानों शो में जो उत्तर भेजा है वह सही है. उन्होंने कहा कि आपके बेटे ने इनाम में टाटा सफारी जीता है और अलग-अलग खातों से कुल 82000 रुपये ठग लिए.

कार के झांसे में आना पड़ा महंगा

पीड़ित पुलिस कर्मी उनसे फोन माध्यम से गाड़ी मांगता रहा. लेकिन उन्होंने नहीं दी, जिसके बाद उसने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की. एसपी अंकुर अग्रवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. एसपी के आदेश पर थाना कोतवाली नगर में 4 आरोपियो के विरुद्ध 420/ 405 के तहत केस दर्ज किया है. सभी आरोपी झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं. एसपी ने सभी जिले वासियों से अपील की है किसी भी तरह की निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को शेयर न करें, न ही किसी के झांसे में आकर किसी को कोई जानकारी या पैसा दे. यदि ऐसी कोई परेशानी हो तत्काल मुझसे या सम्बंधित थाना में शिकायत करें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT