GRP की चेकिंग में शख्स के बैग से निकलने लगी नोटों की इतनी गड्डियां, गिनते-गिनते सभी हैरान
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की…
ADVERTISEMENT
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने एक साधारण से दिखने वाले आदमी की भी तलाशी ली. मगर उसके पास से जीआरपी और आरपीएफ को वो मिल गया, जिसे देख उनके भी होश उड़ गए.
दरअसल साधारण से दिखने वाले शख्स का जब बैग चेंक किया गया तो उसके बैग से नोटों की इतनी गड्डियां निकली कि पुलिस भी सकते में आ गई. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक के बैग से 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. युवक के पास इस रकम का कोई कागजात नहीं था. यह रकम उसके पास कहां से आई, ये उसने पुलिस को नहीं बताया. शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बैग से निकले 15 लाख रुपये
दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे. इस समय उनकी नजर एक साधारण से दिखने वाले संदिग्ध युवक पर गई. पुलिस टीम ने जब इस युवक के बैग की तलाशी ली, तो वह हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
साधारण से दिखने वाले इस युवक का बैग पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियों से भरा पड़ा था. युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने इस रकम से संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं दिखाए. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
अभी तक क्या पता चला
पुलिस के अनुसार, यह युवक मैनपुरी का रहने वाला है. युवक बिहार के गया से इस रकम को लेकर नई दिल्ली जा रहा था. जांच में सामने आया है कि डीडीयू जंक्शन से इसको दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने इसे पकड़ लिया. युवक के बैग से पुलिस को 15 लाख 13 हजार रुपए मिले हैं, जिसे जप्त कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
(प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी, डीडीयू जंक्शन) सुरेश कुमार सिंह ने बताया, “प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर RPF के साथ जॉइंट चेकिंग चल रही थी. एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया. हिमांशु नाम का यह व्यक्ति मैनपुरी का रहने वाला है. चेकिंग के दौरान उनके पास से 15 लाख 13 हजार रुपये बरामद हुए हैं. ये दो नंबर का पैसा है. जांच की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT