बरेली: बारात के साथ चल रहा बैंड हाईटेंशन लाइन से टकराया, लाइट लेकर चल रहे 2 बच्चों की मौत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: कब क्या हादसा हो जाए ये कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. यहां बारात धूमधाम से निकल रही थी. घोड़े पर दूल्हा बैठा था. मगर तभी वहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे चीख-पुकार मच गई. दरअसल बारात के साथ चल रहा बैंड, हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन बच्चे फैंसी लाइट के गमले उठाकर भी चल रहे थे. ये करंट उनमें भी उतर आया और सभी बच्चे करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत हो गई तो वहीं 4 किशोर गंभीर तौर से झुलस गए.

बैंड की सुराही से टकरा गई हाईटेंशन लाइन 

दरअसल ये पूरा मामला बरेली के नवाबगंज कस्बे  के गांव धमीपुर से सामने आया है. यहां मोहनिया गांव से बारात आई थी. मगर चढ़त के दौरान ऐसा होदसा हो गया, जिससे चीख-पुकार मच गई. दरअसल गुरुवार की देर रात चढ़त शुरू हुई. बारात गांव से गुजर रही थी. इस दौरान हाईटेंशन लाइन के झूलते हुए तारो से बैंड टकरा गया, जिससे उसमें करंट उतर आया और इसकी चपेट में बैंड के साथ लाइट लेकर चल रहे आधा दर्जन किशोर आ गए. 

2 की मौत तो 4 गंभीर घायल

इस घटना से बारात में भगदड़ मच गई. फौरन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने 2 किशोरों को मृत घोषित कर दिया तो वहीं 2 किशोरों को बरेली रेंफर कर दिया. 2 का इलाज सीएसची में ही चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक आपस में रिश्ते के भाई हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोगों में बिजली विभाग को लेकर गुस्सा

इस हादसे को लेकर गांव वालों में दहशत है और वह बिजली विभाग से काफी नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हाईटेंशन तार उलझे और झूलते पड़े हुए हैं. मगर बिजली विभाग का इसपर कोई ध्यान नहीं है. गांव वालों के मुताबिक, वह कई बार बिजली विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. गांव वालों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया होता तो ये हादसा ना होता.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT