‘साहब मेरा पति नपुंसक है और…’ नई दुल्हन ने पुलिस को जो बताया, उसे सुन चौंक जाएंगे
बांदा में एक नई नवेली शादीशुदा दुल्हन थाने पहुंची और अपने पति की शिकायत की. युवती की शिकायत सुन कुछ देर के लिए पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए.
ADVERTISEMENT
Banda News: बांदा में एक नई नवेली शादीशुदा दुल्हन थाने पहुंची और अपने पति की शिकायत की. युवती की शिकायत सुन कुछ देर के लिए पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए. दरअसल युवती की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. मगर युवती का कहना है कि उसका पति नपुंसक है. ससुराल वाले जानते थे कि वह नपुंसक है. फिर भी उसकी शादी करवाई.
इसी के साथ पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज का आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने पुलिस से अपने ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि पुलिस ने पति की जांच के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मेरा पति नपुंसक है साहब
दरअसल ये पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि उसकी शादी 6 माह पहले हमीरपुर में हुई थी. मगर वह पिछले 3 महीने से अपने मायके में ही रह रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पत्नी का आरोप है कि उसका पति नपुंसक है. ससुराल वालों ने ये बात छिपाकर उसकी शादी करवाई. महिला का आरोप है कि शादी के बाद पति उसके सामने आने से डरता है. वह कहता है कि अभी वह उसके लायक नहीं है. उसकी दवाई चल रही हैं.
दहेज का आरोप भी लगाया
पीड़िता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ भी दहेज का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती है. पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले उसे धमकी देते हैं कि अगर उसने पति के नपुंसक होने की बात मायके या समाज में बताई तो वह उसे जान से मार डालेंगे.
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धोखा देना समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पति को जांच के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. डॉक्टरों की टीम पति की जांच कर रही है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर तिंदवारी थाना के थाना अध्यक्ष कौशल सिंह ने बताया, “महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है. जांच के दौरान ही पति का मेडिकल भी करवाया जा रहा है. जांच के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT