बांदा: पिता बेटी को मारते और पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जाने देते! युवती ने उठा लिया खौफनाक कदम
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता की पिटाई से आहत और नाराज होकर एक…
ADVERTISEMENT
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता की पिटाई से आहत और नाराज होकर एक युवती ने कथित सुसाइड कर ली. परिजनों का आरोप है कि पिता युवती को पढ़ने के लिए स्कूल जाने नहीं देता था और नशे में मारपीट करता था. परिजनों का कहना है कि शख्स के किसी महिला से अवैध संबंध हैं, इस चक्कर में वह पूरे परिवार को प्रताड़ित करता है, जिस कारण बेटी ने मानसिक तनाव में ये बड़ा कदम उठा लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बड़ी बहन के घर जाकर उठाया कदम
दरअसल ये पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके से सामने आया है. यहां गिरवां थाना इलाके की रहने वाली एक युवती अपनी मां के साथ शहर कोतवाली इलाके में अपनी बड़ी बहन के घर आई थी. इसी दौरान उसने फंदा लगाकर कथित आत्महत्या कर ली. मां और बहन ने युवती को फंदे पर लटकते हुए देखा तो शोर मचाया. उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बेटियों को स्कूल तक जाने नहीं देता पिता
मां ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरे पति इनके साथ रोज मारपीट करते थे. बेटी को दो दिन पहले भी मारा था, जिसके बाद हम बेटी को लेकर बड़ी बेटी के यहां आ गए थे. मेरे पति के किसी महिला से अवैध संबंध भी हैं. वह शराब पीकर हम सभी को भला बुरा भी कहता है. यहां तक की वह बेटियों को स्कूल तक नहीं जाने देता, जिस कारण बेटी ने मानसिक तनाव में आकर ये कदम उठा लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ये बताया
एसपी दफ्तर के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली में एक 18 वर्षीय युवती जो थाना गिरवां की रहने वाली है, उसने बहन के घर कमरा बंद करके आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT