‘बाइक-गोल्ड लाओ तो यहां रहो..’ शादी के 10 साल बाद ससुराल पक्ष का फरमान सुन बहू ने उठाया ये कदम

सिद्धार्थ गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. वहां जाकर युवती ने जो अपना दर्द बयां किया, उसे सुन पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज का आरोप लगाया. पीड़िता ने कहा कि ससुराल वालों की तरफ से लगातार एक बाइक और सोने की चैन की मांग की जा रही है. इसी के साथ पीड़िता ने पति और सास द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप भी लगाया और देवर पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया. 

पीड़िता ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता की आपबीती सुनकर एसपी ने थाना प्रभारी को फौरन सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है.

2013 में हुई थी शादी

ये पूरा मामला गिरवां थाना इलाके के एक गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत के बाद भी उसकी मां ने 2013 में मेरी शादी क्षमता से ज्यादा दहेज देकर की थी. शादी के बाद मेरे दो बच्चे भी हुए. पीड़िता ने शिकायत करते हुए कहा कि मेरे पति, सास, देवर और नंद शादी के बाद से ही मुझें दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक बाइक और सोने की चैन की मांग

पीड़िता के मुताबिक, ससुराल वाले कहते हैं कि एक बाइक और एक सोने की चैन लेकर आओ तभी तुम्हें घर में रखेंगे. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ घर में हर दिन मारपीट की जाती है और ससुराल वाले घर से निकाल देते हैं. 

देवर भी करता है छेड़खानी

पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि ससुराल में उसको खाना भी नहीं दिया जाता. पीड़िता के मुताबिक, एक दिन तो देवर ने ही मौका पाकर उसके साथ छेड़खानी की. जब मेरे चिल्लाने पर सास आई तो मेरे पति और सास द्वारा मेरे साथ ही मारपीट की गई.

ADVERTISEMENT

पीड़िता ने कहा कि इससे पहले भी मैं पुलिस में शिकायत कर चुकी हूं, लेकिन पुलिसकर्मी जांच का भरोसा देते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. पीड़िता ने अब ससुरालियों से जान का खतरा बताकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले में 7 नामजद सहित 2 अज्ञात ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने क्या कहा

इस पूरे मामले पर एसएचओ संदीप तिवारी ने कहा, “थाना इलाके की एक महिला ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है. फौरन केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT