बांदा: 12 दिन तक मोर्चरी में सड़ती रही लाश, पुलिस ने नहीं करवाया पोस्टमॉर्टम, फिर ये हुआ
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है…
ADVERTISEMENT
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा एक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया गया. शव करीब 12 दिन मोर्चरी में रखा रहा और इस दौरान शव सड़ गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बीच अस्पताल प्रशासन लगातार पुलिस को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए रिमांइडर देता रहा. मगर पुलिस ने लापरवाही बरती. जब मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तब जाकर 12 दिन बाद शव का पोस्टमॉर्टम हो सका. इस पूरे मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने लापरवाही करने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते दिनों नरैनी थाना क्षेत्र में एक युवक घायल अवस्था मे पुलिस को मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने पर उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां उस युवक की 19 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक पुलिस को लावारिस हालत में मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी ध्यान नही दिया और शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया. करीब 12 दिन बाद जब शव मोर्चरी में सड़ गया तब अस्पताल प्रशासन ने पुलिस के अफसरों को मामले की सूचना दी. तब जाकर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 12 दिनों में शव काफी सड़ चुका था.
अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच डीएसपी सदर को सौंपी गई है. बता दें कि इस मामले में जिला अस्पताल की भी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि वहां फ्रीजर नहीं था, जिसकी वजह से लाश सड़ गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया, “नरैनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में CHC में भर्ती कराया गया था, जिसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. यहां उसकी मौत हो गई थी. उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी. जिला अस्पताल से सूचना भेजी गई थी, लेकिन कांस्टेबल द्वारा उसको अपने पास रख लिया गया था. 72 घंटे बाद उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाना था, लेकिन कांस्टेबल छुट्टी पर चला गया. जब अस्पताल द्वारा फिर सूचना भेजी गई तब जाकर मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया. एसपी द्वारा दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है, मामले की जांच भी की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT