बांदा: बस हादसे के बाद BJP विधायक पहुंचीं अस्पताल, अव्यवस्था देख भड़कीं, बनाया वीडियो

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा (Banda news) में सड़क हादसे के अस्पताल पहुंची बीजेपी एमएलए ने अव्यवस्था देखकर भड़क गईं. अस्पताल में चादर नहीं थी और गंदगी का अंबार था. जगह-जगह पान-मसाले की पीक थी. बाथरूम में ताला लगा था. ये सब देख गुस्साई विधायक ने वीडियो बनाकर डीएम और सीएमओ को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले डीएम ने अस्पतालों के ताबड़तोड़ निरीक्षण कर कई डॉक्टर सहित मेडिकल स्टाफ की सैलरी काट दी थी, लेकिन व्यस्थाएं दुरुस्त होने की बजाय जस की तस दिखाई दीं.

दरअसल बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र ओरन रोड में शाम 6 बजे एक भीषण हादसा हो गया था, जिसमें एक प्राइवेट बस करीब 50 से ज्यादा सवारी लेकर अतर्रा से ओरन जा रही थी. पैसेंजर और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस का ड्राइवर शराब के नशे में था. जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.

चीख पुकार मच गई, आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर आसपास के कई थानों की फोर्स पहुंच गयी. पुलिस के मुताबिक करीब 13 लोगों को बस से निकलकर अस्पताल भेजा गया. बाकी बस में सवार अन्य यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जिले के डीएम अनुराग पटेल, एसपी अभिनन्दन सहित वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्य में घटनास्थल से लगाकर स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल मेडिकल में जुटे रहे. एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. उसी दौरान सूचना मिलते ही नरैनी विधानसभा से BJP से महिला MLA ओम मणि वर्मा घटनास्थल पहुंच गयीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे वापस रवाना हो गयीं.

घटनास्थल से विधायक अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा पहुंची. जहां अव्यवस्था देख भड़क गयीं. उन्होंने सभी अव्यवस्थाओं के वीडियो बनवाकर शासन के साथ साथ डीएम और सीएमओ को भेजने की बात कही. विधायक ओम मणि वर्मा जब घायलों का हालचाल जानने उनके बेड के पास पहुंची तो देखा कि बेड पर चादर तक नहीं हैं.

जगह-जगह पान मसाला की गंदगी, बाथरूम का ताला बन्द, साथ ही गर्भवती महिला के कमरे में कोई व्यवस्था न होने पर महिला विधायक बिफर गयी. उन्होंने अस्पताल के इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. महिला विधायक ने प्रसव कक्ष में जाकर गर्भवती महिलाओं से जानकारी ली. जिस दौरान उन्हें डिलेवरी के लिए 500 रुपये मांगने की शिकायत मिली. जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि सरकार गर्भवती महिलाओं को इतनी अच्छी व्यवस्था दे रही है, लेकिन यहां सिर्फ अव्यवस्थाओं का अंबार मिला.

ADVERTISEMENT

विधायक ने दिए सुधार करने के निर्देश

अस्पताल में मिली अनिमियता के बाद विधायक ओम मणि वर्मा ने सीएमओ सहित अस्पताल के इंचार्ज को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि दोबारा ऐसा मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले डीएम अनुराग पटेल ने जिले के कई अस्पतालों, स्कूलों का निरीक्षण कर सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टीचर की सैलरी काटी थी, लेकिन हालात जस के तस हैं.

बांदा: लग्जरी कार ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 2 की मौके पर दर्दनाक मौत, एक घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT