‘कोहली जितना मारेगा उतनी मिलेगी बिरयानी पर छूट’, विराट के शतक के बाद होटल मालिक का हुआ ये हाल

राम बरन चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bahraich News: बीती रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली. इस अहम मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर शतक जमाया और वनडे क्रिकेट में 50 शतक मारने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए. जहां विराट के शतक और भारत की जीत की खुशियां पूरे देश में मनाई गई तो दूसरी तरफ बहराइच में लोगों को इस खुशी के मौके पर मुफ्त बिरयानी बांटी गई. 

दरअसल बहराइच में नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालक ने सेमीफाइलन मैच से पहले लोगों से वादा किया था कि विराट जितने रन बनाएंगे, वह उतने प्रतिशत रुपये कम करके लोगों को बिरयानी खिलाएंगे. अब जब विराट कोहली ने शतक जड़ दिया तो रेस्टोरेंट संचालक ने लोगों को मुफ्त में बिरयानी खिलाई. मौके पर लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस को आना पड़ गया. मगर भीड़ कंट्रोल नहीं हो पाई. आखिर में रेस्टोरेंट संचालक को होटल ही बंद करना पड़ गया.

100 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिली बिरयानी

दरअसल बहराइच में विराट कोहली के क्रिकेट के दीवाने एक नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालक ने कल के सेमीफाइनल मैच में लगाए विराट के शतक के बाद मैच से पहले किए अपने वादे को पूरा किया. उसने बिरयानी के रेट पर 100% प्रतिशत डिस्काउंट दे दिया. लोगों ने रेस्टोरेंट में आकर मुफ्त में बिरयानी खाना शुरू कर दिया. मौके पर लोगों की ऐसी भीड़ जमा हुई कि पुलिस तक को बुलाना पड़ गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि बहराइच के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज बस स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बीते दिन अचानक लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल इसी मार्ग पर लखनवी रसोई नाम का एक नॉनवेज रेस्टोरेंट है. इसके संचालक शोएब, विराट कोहली के जबर फैन हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मैच से पहले लोगों से वादा किया था कि सेमीफाइनल में विराट कोहली जितने रन बनाएंगे, वह बिरयानी के दाम उतने कम कर देंगे. अब विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में शतक जमा दिया. ऐसे में शोएब ने अपना वादा पूरा करते हुए लोगों को 100 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मुफ्त में बिरयानी खिलाई.

रेस्टोरेंट तक को बंद करना पड़ गया

बता दें कि इस बात की सूचना पल भर में पूरे शहर में फैल गई. मुफ्त बिरयानी मिलना देख रेस्टोरेंट में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. रेस्टोरेंट के सामने सड़क पर भी भारी जाम लग गया. ज्यादा लोगों को देखते हुए रेस्टोरेंट मालिक ने बिरयानी बाहर लाकर भी बांटी. मगर लोगों की संख्या लगातार बढ़ती गई. 

लोगों को संभालने के लिए पुलिस भी आ गई. मगर पुलिस से भी भीड़ कंट्रोल नहीं हुई. ऐसे में रेस्टोरेंट मालिक को ही अपने रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ गया. तब जाकर भीड़ कम हुई और जाम खुलवाया गया.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT