बदायूं: दिवाली पर गिलास में रखकर फोड़ा बम, राहगीर के गले में धंसा टुकड़ा, मौत

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun News) जिले में दिवाली पर अति उत्साह में पटाखे को गलत तरीके से फोड़ने का असर एक राहगीर को जान गवांकर भुगतनी पड़ी. एक युवक ने गिलास में पटाखे बम को रखकर फोड़ दिया. धमाके के बाद गिलास का टुकड़ा वहां से गुजर रहे राहगीर के गले में जा धंसा. राहगीर को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला जनपद बदायूं के थाना जरीफनगर के गांव मोरूबाला का है. यहां दीपावाली की रात को गांव में ही धीरेंद्र ने गिलास में रखकर बम फोड़ दिया. बम के धमक से गिलास फटकर टुकडे़-टुकडे़ हो गया. गिलास का एक टुकडा गांव के ही एक राहगीर छत्रपाल (38) के गले में जा लगा.

गिलास का टुकड़ा गले में लगते ही छत्रपाल के गले से खून निकलने लगा और वह वहीं गिर गया. यह देख आरोपी धीरेंद्र मौके से फरार हो गया. सूचना पर छत्रपाल के परिजन वहां पहुंचे और गंभीर हालत में छत्रपाल को सीएचसी ले गए. जहां से डाक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए अलीगढ़ मेडीकल कालेज रेफर कर दिया. घायल को अलीगढ़ ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. आरोपी अभी भी फरार है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान चंद्रपाल सिंह ने बताया कि गिलास में रखकर पटाखा चलाते समय गिलास का टुकड़ा गले में लगने से छत्रपाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले में आरोपी धीरेंद्र के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा: दिवाली के दिन हाईराइज सोसायटी की 15वीं मंजिल पर लगी आग, सामान जलकर राख

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT