औरैया: अपनी पुलिसिंग को देखने भेष बदलकर निकलीं SP, फिर हुआ फिल्मी स्टाइल में ये सब, जानें
Auraiya News: अपनी पुलिस की मुस्तैदी और लोगों के लिए उसकी सेवा की तत्परता को चेक करने के लिए एसपी औरैया बिना वर्दी के सूट…
ADVERTISEMENT
Auraiya News: अपनी पुलिस की मुस्तैदी और लोगों के लिए उसकी सेवा की तत्परता को चेक करने के लिए एसपी औरैया बिना वर्दी के सूट पहनकर एक बाइक सवार के साथ ग्रामीण इलाके में चली गईं. वहां अचानक पीछा कर रहे पल्सर सवारों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. एसपी ने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी.
पुलिस पहुंची पर वो एसपी चारू निगम को पहचान नहीं पाई क्योंकि वो अपना मुंह बांधे हुई थीं. उन्होंने खुद को एक आम नागरिक बताते हुए गांव में अपनी रिश्तेदारी बताई और लूट की घटना के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने आरोपियों के बताए हुलिए पर तुरंत जांच शुरू कर दी. ये सब देख एसपी चारू निगम को संतोष हुआ कि उनकी पुलिस नागरिकों की मदद के लिए तत्पर है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सामने आई ये सच्चाई
ककोर मुख्यालय के पास प्लास्टिक सिटी के पास पहुंचकर एसपी ने लूट की सूचना दी. दरअसल एसपी चारू निगम के साथ लूट की वारदात नहीं हुई थी बल्कि अपनी पुलिसिंग को देखने के लिए सबकुछ स्क्रिप्टेड था. घटना स्थल पर आसपास के लोगों ने भी यही समझा की लूट हो गई है.
औरैया में किशोरी का निर्वस्त्र शव मिला, पुलिस पर शव लेकर भागने का आरोपों पर SP ने ये कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT