अमरोहा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, 1 लाख में दी थी सुपारी, ऐसे रची साजिश

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी को अमरोहा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला और उसके प्रेमी सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में दो सरकारी विभागों में फोर्थ क्लास के कर्मचारी हैं. वहीं पुलिस ने इमाम जस्ते का इस्तेमाल करके हत्या करने के आरोप में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि बरेली के रहने वाले रतन प्रताप की बीते 3 अक्टूबर को खेत में लाश मिली थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगा पुलिस में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस ने जब गहनता से छानबीन की तो मृतक की पत्नी के शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में तैनात फाल्वर विवेक से अवैध संबंध की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस को कड़ी दर कड़ी किराए के हत्यारों का सुराग लग गया और पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाला इमाम जस्ता और मृतक के मोबाइल को बरामद कर लिया. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी है.

पुलिस के पूछताछ में हत्या के आरोपी विवेक ने बताया कि उसका मृतक की पत्नी से संबंध थे और दोनों साथ रहना चाहते थे. इसी कारण इन्होंने रतन प्रताप को रास्ते से हटाने का प्लान बनया. दोनों ने दोनों लोगों को सुपारी दी और उन्होंने रतन प्रताप की हत्या कर दी. विवेक ने रतन की हत्या के लिए 1 लाख की सुपारी दी थी.

कानपुर: ट्रैक्टर हादसे में 26 की मौत के बाद सामने आई वजह, ड्राइवर ने खुद बताई ये गलती

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT