कार में पत्नी को बैठाया, पिता-बहन को टक्कर मारी और गाड़ी गंगा में कूदा दी, लोग देखते रह गए

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को कार में बिठाया. उसने पहले अपने पिता को टक्कर मारी फिर जब उसकी बहन गाड़ी के सामने आई तो उसने अपनी बहन को भी टक्कर मारी और तेज रफ्तार में गाड़ी ले जाकर गंगा में कूदा दी. बता दें कि जैसे ही लोगों ने कार को तेज रफ्तार में गंगा में जाते देखा, सभी सकते में आ गए. 

बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी को अपने साथ दिल्ली ले जाना चाहता था. मगर परिवार वाले बहू को दिल्ली भेजने से मना कर रहे थे. इसी विवाद में शख्स ने अपनी पत्नी को कार में बैठाया और कार को ही गंगा में कूदा दिया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पीएसी की टीम ने रातभर गंगा में कार की तलाश की. 12 घंटे बाद शख्स का शव तो बरामद हो गया. मगर कार और मृतक की पत्नी के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है. 

जो बीच में आया उसे ही मार दी कार से टक्कर

दरअसल ये पूरा मामला अमरोहा जिले के गजरौला थाना इलाके के सीकरी गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाला शाह आलम अपनी पत्नी नाजिया को दिल्ली ले जाने चाहता था. मगर शाह आलम के परिजन उसकी पत्नी नाजिया को दिल्ली भेजना नहीं चाहते थे. इसी बात को लेकर परिजनों और शाह आलम में विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक,  शाह आलम ने अपनी पत्नी को अपनी कर में बिठाया और उसके बाद गाड़ी के सामने आए अपने पिता शाकिर  को टक्कर मार दी. इसके बाद उसकी बहन गाड़ी के सामने आ गई और उसने अपने भाई को रोकने की कोशिश की. मगर उसने अपनी बहन को भी टक्कर मार दी.

कार को गंगा नदी में कूदा दिया

मिली जानकारी के मुताबिक, शाह आलम तेज रफ्तार में गाड़ी को गंगा के करीब ले गया और उसने तेज रफ्तार से गाड़ी गंगा में कूदा दी. घटना की सूचना मिलती ही पुलिस और पीएसी की फ्लड कंपनी मौके पर पहुंची. 

ADVERTISEMENT

गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि घटना के 12 घंटे बाद शाह आलम की लाश तिगरी और ब्रजघाट के बीच बरामद हुई है. जहां लाश बरामद हुई है, वह स्थान घटना स्थल से काफी दूर है. मगर अभी भी उसकी पत्नी और कार का कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ले रही है,

पिता की हालत भी गंभीर

बता दें कि मृतक शाह आलम के पिता शाकिर की हालत भी गंभीर है. उनका इलाज मेरठ के अस्पताल में चल रहा है. तो वहीं मृतक की बहन को भी चोटे आई हैं.  फिलहाल पुलिस गंगा में कार और मृतक की पत्नी को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT