अमरोहा: जिस बेटी की हत्या में पिता ने जेल में बिताई एक साल वह मिली जिंदा, पुलिस पर ही केस
जिंदा बेटी की हत्या करने के आरोप में फर्जी तरीके से जेल भेजे गए पिता और पुत्र को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए…
ADVERTISEMENT
जिंदा बेटी की हत्या करने के आरोप में फर्जी तरीके से जेल भेजे गए पिता और पुत्र को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए एक साल हो गए पर उन्हें न्याय मिलने का अब भी इंतजार है. पुलिस की गलत विवेचना से बेगुनाह पिता और पुत्र को करीब एक साल तक जेल में रहना पड़ा था. बेटी के जिंदा मिलने के बाद आरोपी पिता और बेटे की जमानत हुई थी. पीड़ित परिवार ने 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
यह चर्चित मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर के मलकपुर गांव का है. छह फरवरी 2019 को गांव निवासी किसान सुरेश सिंह की 16 वर्षीय पुत्री कमलेश अचानक घर से गायब हो गई थी. स्वजन द्वारा युवती कमलेश को गायब करने में शक के आधार पर बछरायूं के गांव सुल्तानपुर निवासी हरफूल के खिलाफ तहरीर दी थी.
मई 2019 में पुलिस ने पिता-भाई और रिश्तेदार पर ही गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. इस दौरान कमलेश के भाई ने पास के ही गांव पौरारा में अपनी बहन को जिंदा देखा तो उसे आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. इसके बाद लड़की को पौरारा गांव के राकेश के घर से जिंदा बरामद कर लिया गया. पूरे गांव में उसके जिंदा होने की खबर फैलते ही लोगों ने इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि परिजनों की रिहाई के साथ-साथ दोषी सीओ पर कार्रवाई भी होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, अदालती कार्रवाई के बाद तीनों को जेल से रिहा कर दिया गया था. जेल से छूटने के बाद पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक पुलिसकर्मियों के खिलाफ याचिका दायर की थी. अब अदालत के आदेश पर इस मामले में प्रभारी निरीक्षक समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
बता दें कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के एक साल बाद भी उनके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पीड़ित परिवार आरोपी पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की गुहार लगा रहा है. पीड़ित परिवार ने उत्तराखंड के एसीएस द्वारा दिए गए बयान की पुष्टि कर दी है. इस गांव के ज्यादातर लोगों का यही मानना यही है कि पुलिस फर्जी मुकदमे लिखकर आरोपी बनाती है.
प्रयागराज: डेंगू के मरीज को प्लाज्मा की जगह चढ़ा मौसम्बी का जूस? डिप्टी सीएम ने ये कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT