आगरा में हाथ में लठ्ठ और चेहरे पर घूंघट लेकर शराब की ठेके पर पहुंचीं महिलाएं, फिर मचा बवाल

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में घूंघट में आईं दर्जनों महिलाओं ने शराब के ठेके पर हमला बोल दिया. महिलाओं ने हाथों में लठ्ठ लिया हुआ था. महिलाओं ने जैसे ही ठेकों पर शराब बेच रहे सेल्समैन के सामने लठ्ठ दाएं बाएं और जमीन पर पटके, सब वहां से भाग गए. घूंघट की हुईं महिलाएं एक-एक कर शराब के ठेके के अंदर घुस गईं. महिलाओं ने ठेके के अंदर रखी हुई शराब की पेटियां और खुली बोतलों को निकाल कर सड़क पर फेंक दिया. आपको बता दें कि इस दौरान महिलाओं के साथ आए बच्चों के हाथों में डंडे थे. इस हैरतअंगेज घटना के चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो 57 सेकेंड, दूसरा 44 सेकेंड, तीसरा 32 सेकेंड और चौथा वीडियो 10 सेकेंड का है.

महिलाओं ने ऐसा क्यों किया?

आपको बता दें यह पूरा मामला थाना कागरौल के नगला हिरामन गांव का है. गांव की महिलाएं अपने पतियों के शराब पीने से बहुत दुखी थीं. घर के पुरुष शराब पी कर हर रोज आया करते थे. महिलाओं ने कई बार पुरूषों से शराब ना पीने के लिए मना किया, लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी. महिलाओं के गुस्से का शिकार ये ठेके हो गए… बताया जा रहा है कि घटना के बाद ठेके के मालिक द्वारा थाना कागरौल में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है…

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

पहले वायरल 57 सेकेंड के वीडियो में महिलाएं शराब के ठेके के सामने हाथों में डंडे लिए नजर आ रही हैं. इस वायरल वीडियो में कुछ बच्चे ठेके के गेट पर पत्थर मार रहे हैं. वायरल वीडियो में आस पास काफी भीड़ नजर आ रही है. दूसरे 44 सेकेंड के वीडियो में महिलाएं शराब के ठेके से बाहर निकाल कर लाई बोतलें सड़क पर तोड़ती दिख रही हैं. महिलाएं बीच सड़क पर ही डंडे मार कर बोतलों को फोड़ रही हैं. आस पास तमाशबीन इसका नजारा देख रहे हैं.

तीसरे वायरल वीडिओ में सड़क पर टूटी हुई शराब की बोतलें पड़ी हुई हैं. दोनों तरफ से रोड जाम हो चुका है. लोग शराब की टूटी बोतलों का वीडियो बना रहे हैं. चौथा वीडियो 10 सेकेंड का है. 10 सेकेंड के वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. पुलिसकर्मी रास्ते को खुलवा रहे हैं. रास्ते के दोनों तरफ पड़े कटीले पौधों को हटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT