पोस्टमॉर्टम हाउस से लाए शव के मुंह से परिजनों ने उठाया कपड़ा, फिर जो दिखा, उससे मच गया हड़कंप

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऐसी लापरवाही देखने को मिली है, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया है. दरअसल यहां एक परिवार पोस्टमॉर्टम हाउस से अपने मृतक परिजन का शव घर लेकर गया. आखिरी दर्शन के लिए जैसे ही परिजनों ने शव के ऊपर से कपड़ा हटाया, उस दौरान जो दिखा, उसे देख सभी के होश उड़ गए.

दरअसल जैसे ही शव के ऊपर से कपड़ा हटाया गया तो वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. बता दें कि पोस्टमॉर्टम हाउस ने जो शव परिवार को सौंपा था, वह किसी और का शव था. ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ कि आखिर परिवार के सदस्य के शव के साथ क्या हुआ? 

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर हाईवे पर सैंया स्थित देहरा फॉर्म पर बीते मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी. इस हादसे में मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले चालक विष्णु की मौत हो गई थी. हादसे के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसी दौरान पोस्टमॉर्टम हाउस में एक अन्य अज्ञात शख्स का शव भी आया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पोस्टमॉर्टम हाउस कर्मियों की लापरवाही से हिल गया परिवार

विष्णु की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन रोते हुए आगरा के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. इस दौरान पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मियों ने परिजनों को शव सौंप दिया. परिजन शव घर ले गए. आखिरी रस्में की तैयारियां चल रही थी. इसी दौरान शव के आखिरी दर्शन के लिए शव के ऊपर लगा कपड़ा खोला गया तो सभी के होश उड़ गए. दरअसल शव विष्णु का नहीं बल्कि किसी अज्ञात का था. बता दें कि पोस्टमॉर्टम हाउस कर्मियों ने परिवार को किसी और का शव दे दिया.

फिर शव लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे तो ये पता चला

इसके बाद परिजन अज्ञात शव को लेकर फिर आगरा पोस्टमार्टम हाउस आए. परिवार ने जब पता किया तो पता चला कि मृतक विष्णु के शव का पोस्टमॉर्टम अभी चल रहा है. पोस्टमॉर्टम हाउस कर्मियों ने गलती से परिवार को अज्ञात का शव सौंप दिया.

ADVERTISEMENT

इस मामले पर जब अधिकारियों से यूपीतक ने फोन पर बात की तो बताया गया कि परिवार को मृतक विष्णु का शव पोस्टमॉर्टम के बाद दे दिया गया. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT