सुहागरात पर पति को पता चली पत्नी की ये सच्चाई, 7 साल बाद कोर्ट ने दिए तलाक के आदेश
Agra News: आपसी विवाद में तलाक के आपने कई केस सुने होंगे. कभी-कभी पति-पत्नी एक दूसरे के ऊपर अजीबो-गरीब आरोप लगाकर भी तलाक ले लेते…
ADVERTISEMENT
Agra News: आपसी विवाद में तलाक के आपने कई केस सुने होंगे. कभी-कभी पति-पत्नी एक दूसरे के ऊपर अजीबो-गरीब आरोप लगाकर भी तलाक ले लेते हैं. मगर उत्तर प्रदेश के आगरा से जो मामला सामने आया है, वह शायद ही आपने इससे पहले कभी सुना हो. दरअसल आज से 7 साल पहले यहां एक युवक की शादी हुई. वह शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए अपनी पत्नी के पास गया. मगर वहां जाकर उसके होश उड़ गए और मामला तलाक तक आ गया. दरअसल पति को सुहागरात पर पता चला कि उसकी पत्नी पूर्ण रूप से महिला नहीं है और वह एक किन्नर है. ये जान पति सन्न रह गया.
इसके बाद करीब 7 सालों तक पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चला. कोर्ट में वकीलों की खूब बहस हुई. मेडिकल तक का सहारा लिया गया. अब 7 साल बाद इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है. फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी है.
सुहागरात पर पता चली सच्चाई
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल आज से 7 साल पहले युवक की शादी हुई थी. एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी 27 जनवरी 2016 के दिन बड़ी धूमधाम से हुई. परिवार नई बहू को बड़े अरमानों के साथ घर लेकर आया. नई बहू का स्वागत किया गया. रात को पति-पत्नी सुहागरात के लिए अपने कमरे में आ गए.
इस दौरान पति को पता चला कि उसकी पत्नी पूर्व रूप से स्त्री नहीं है और वह एक किन्नर है. ये जान युवक हैरान और परेशान हो गया. फिर भी युवक ने अपनी पत्नी का इलाज डॉक्टरों से करवाया. मगर कोई फायदा नहीं हुआ. युवक तब सन्न रह गया जब डॉक्टरों ने भी उससे कह दिया कि उसकी पत्नी कभी मां नहीं बन सकती है.
ADVERTISEMENT
पीड़ित के मुताबिक, बदनामी के डर की वजह से उसने ये सारी बात किसी को नहीं बताई. मगर उसने तलाक का फैसला ले लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, पति ने इसके बाद फैमिली कोर्ट में वाद दाखिल किया. इस मामले की 7 सालों तक सुनवाई हुई. इस दौरान दोनों तरफ के वकीलों ने खूब बहस की. मगर आखिरकार कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी. कोर्ट ने विवाह को शून्य घोषित कर विवाह विच्छेद के आदेश पारित कर दिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT