आगरा: पैराजंपिंग के दौरान हाइटेंशन तार में फंस गया पैराशूट, आर्मी कमांडो की दर्दनाक मौत
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक हादसे में एक कमांडो की मौत हो गई है. आगरा में मलपुरा क्षेत्र के ड्रॉपिंग जोन में…
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक हादसे में एक कमांडो की मौत हो गई है. आगरा में मलपुरा क्षेत्र के ड्रॉपिंग जोन में पैराजंपिंग करने वाले एक कमांडों की मौत हो गई. बता दें कि लैडिंग के दौरान कमांडो हाइटेंशन लाइनों में फंस गया. इससे पैराशूट में आग लग गई और वह तारों में उलझ गया. ग्रामीणों ने घायल कमांडो को ऐंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हाइटेंशन तार में फंस गया पैराशूट
मलपुरा में वायु सेना के ड्रॉप जोन में पैराशूट जम्पिंग के दौरान कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया. बिजली की हाईटेंशन लाइन में पैराशूट उलझ जाने के कारण ऊंचाई से कमांडो अंकुर शर्मा नीचे जमीन पर गिर पड़े. जमीन पर गिर कर कमांडो अंकुर शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए. ये हादसा गुरुवार सुबह 10:30 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण फौरन सिंह ने बताया कि वह रात में खेत में लगे ट्यूबवेल पर बैठे थे. रात में उन्होंने देखा कि हाईटेंशन तारों में एक गुब्बारा जैसा कुछ जल रहा है. कुछ देर बाद उसमें से कोई नीचे गिरा था. करीब आधे घंटे बाद जब वे देखने पहुंचे तो वहां अंकुश शर्मा नाम का कमांडो घायल अवस्था में पड़ा था. उन्होंने पुलिस और अपने आर्मी में तैनात भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी.
अंकुश शर्मा को जब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तब उनके नाक से खून बह रहा था. इलाज के दौरान अंकुश शर्मा को नहीं बचाया जा सका. अंकुश शर्मा कश्मीर में तैनात फौजी रेजीमेंट में थे.हादसे के बाद उनके परिवार का हाल बेहाल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT