हिंदू धर्म अपना शाइस्ता से सीमा बनी युवती, सफाई कर्मी से हुई मोहब्बत, बड़ी खास है ये लव स्टोरी

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्यार के आगे धर्म की दीवार टूट गई है. यहां रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी राम अवतार के साथ 7 फेरे लिए हैं. युवती ने अपना नाम भी सीमा रख लिया है. अब युवती शाइस्ता से सीमा बन गई है. युवती के परिजनों ने इस शादी को लेकर गुस्सा दिखाया है और युवती के पति के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है. 

शाइस्ता से बन गई सीमा

दरअसल ये पूरा मामला रामपुर के अजीम नगर के भोट बक्काल गांव से सामने आया है. यहां रहने वाली शाइस्ता के पिता की कुछ महीने पहले तबीयत खराब हो गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक,  शाइस्ता के पिता को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ दिनों तक उनका इलाज चला. उस दौरान शाइस्ता अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रही. 

अस्पताल के सफाई कर्मी राम अवतार से हो गया प्यार

मिली जानकारी के मुताबिक, उस दौरान शाइस्ता का अस्पताल के सफाई कर्मी राम अवतार से दोस्ती हो गई. ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ ही दिनों के अंदर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई. बताया जा रहा है कि करीब 2 महीने पहले शाइस्ता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिसको लेकर युवती के परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब युवती के परिजनों को पता चला है कि उनकी बेटी ने धर्म परिवर्तन कर शाइस्ता से सीमा बन दूसरे समुदाय के युवक के साथ शादी की है. इस बात से युवती के परिजन भड़क गए और उन्होंने राम अवतार के खिलाफ केस दर्ज करवाया. 

पुलिस दोनों को थाने ले आई

पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. शादी की बात पता लगने पर पुलिस ने दोनों को खोज निकाला और दोनों को थाने ले आई. मिली जानकारी के मुताबिक, थाने में पुलिस के सामने लड़की ने अपने बालिग होने के सबूत पेश किए. शाइस्ता से सीमा बनी युवती अपने पति राम अवतार के साथ ही जाने की मांग करती रही. उसके बाद अजीम नगर पुलिस ने सुरक्षा के साथ शाइस्ता से सीमा बनी युवती को उसको प्रेमी के साथ नोएडा पहुंचा दिया.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तल्याण ने कहा, “थाने में युवती के 161 के बयान हुए, जिसमें युवती ने साफ कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से, जिसके साथ चाहे जा सकती है. उसने कहा कि राम अवतार मेरा पति है और मैं उसी के साथ जाऊंगी. उसके बाद अजीम नगर पुलिस ने शाइस्ता उर्फ सीमा को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में भी उसने यही बयान दिया. कोर्ट ने फैसला सुनाया कि लड़की बालिग है और वह अपने पति के साथ जाना चाहती है. कोर्ट ने कहा कि इन्हें सुरक्षा के साथ जाने दें. पुलिस ने इन दोनों को सुरक्षा के साथ नोएडा पहुंचाया है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT