गैर जमानती वॉरंट मामले में रामपुर की अदालत में पेश हुईं जयाप्रदा, कोर्ट ने दिया ये फैसला

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Rampur News: पूर्व सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा मीडिया के कैमरों से बचते हुए गुपचुप तरीके से रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुईं और उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई. दरअसल, जयाप्रदा के विरुद्ध 2019 के चुनाव में बिना अनुमति लिए की गई एक जनसभा के मामले में मुकदमा चल रहा है. इस पर लगातार वह गैरहाजिर चल रही थीं, जिसके चलते अदालत ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया था. इसी मामले में बुधवार सुबह गुपचुप तरीके से मीडिया के कैमरों से बचते हुए जयप्रदा अदालत पहुंची और जमानत की अर्जी लगाई. मामला जमानती था इसलिए उनको जमानत भी मिल गई.

इस विषय पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा, “देखिए वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा प्रत्याशी थीं. जिसमें इन्होंने थाना स्वार क्षेत्र के अंतर्गत और थाना कैमरी क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति के एक सभा को संबोधित किया था. इस संबंध में थाना स्वार और थाना केमरी में केस पंजीकृत हुआ था. उसी मामले में यह हाजिर नहीं हो रही थीं. जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा पिछली तिथियों में एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था.”

उन्होंने आगे बताया, “इसी के परिपेक्ष में जयाप्रदा ने आज माननीय न्यायालय में सरेंडर कर अपना जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया. इनके द्वारा किया गया अपराध जमानती था, इसलिए जमानत हो गई है.”

अभिनेत्री जयाप्रदा पर विवादित टिप्पणी और छजलैट मामले में कोर्ट में पेश हुए आजम खान

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT