कोचिंग संचालक विवेक सर से इन्होंने मांगा था गुंडा टैक्स, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हैं लिंक

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP News: प्रयागराज में पिछले दिनों कोचिंग सेंटर संचालक विवेक कुमार से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. कुछ लोग कोचिंग सेंटर में आए और अभ्यर्थियों के सामने ही रंगदारी मांगने लगे. इस मामले में अब पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है.

social share
google news

UP News: प्रयागराज में पिछले दिनों कोचिंग सेंटर संचालक विवेक कुमार से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. कुछ लोग कोचिंग सेंटर में आए और अभ्यर्थियों के सामने ही रंगदारी मांगने लगे. इस दौरान आरोपियों ने काफी बदतमीजी भी की. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कोचिंग सेंटर के संचालक और शिक्षक विवेक कुमार  ने कुछ नामजद आरोरियों समेत 20 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. बता दें कि अब पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने इस मामले में राहुल सिंह परिहार और बादल सिंह नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस को प्रवीन शुक्ला और सौरभ तिवारी की भी तलाश है. बता दें कि इन चारों के खिलाफ ही पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने कुल 20 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोचिंग संचालक चला रहे अभियान

बता दें कि ये घटना सामने आने के बाद अभ्यर्थियों और कोचिंग संचालकों में काफी गुस्सा है. कोचिंग संचालक घटना को लेकर और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रहे हैं. आपको ये भी बता दें कि अभी तक सीसीटीवी के आधार पर 6 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. .

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि पुलिस ने शिवम तिवारी, अभिषेक तिवारी, सौरभ त्रिपाठी, प्रवीण शुक्ला, अमित सिंह, सौरभ सिंह चौहान की पहचान हो चुकी है. जांच में ये भी सामने आया है कि गुंडा टैक्स मांगने वालों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 4 छात्र भी हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT