प्रयागराज: मौत से पहले वीडियो में बोली महिला- इन्हें जेल भेजो, मासूम ने भी बताई बर्बरता

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां युवती का मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो चीख-चीख कर ससुराल वालों के खिलाफ जान से मारने का आरोप लगा रही है और उन्हें पकड़वाने की बात भी कह रही है. पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वायरल वीडियो में मृतका चीख-चीख कर अपने घर वालों को बता रही है कि पापा ये लोग मुझे मारने की कोशिश कर रहे थे. अभी पुलिस को फोन करिए और सब को जेल भेजिए. यह पूरा मामला खुल्दाबाद थाना इलाके से सामने आया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका की दो साल की मासूम भी अपनी टूटी-फूटी भाषा में अपने पिता की बर्बरता बया कर रही है.

दरअसल कटरा क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी खुल्दाबाद थाना इलाके के बेनीगंज में की थी. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उनकी बेटी को किसी न किसी बात पर अक्सर पीटते थे. बताया जा रहा है कि इस बात की शिकायत कई बार मृतका ने अपने मायके में की लेकिन उसे हमेशा समझा कर वापस भेज दिया जाता.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ससुराल पक्ष पर आरोप है कि जब युवती को बुखार आया तो उसे ठीक से दवा भी नहीं दी गई और उसे एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. इसके बाद युवती ने रो-रो कर अपने मायके वालों को अपने ससुराल की प्रतारणा की कहानी बताई और सभी को जेल भेजने की मांग की.  इसके बाद युवती को बचाया नही जा सका और उसकी मौत हो गई.

इस पूरे मामले का सामने आने के बाद मृतका के परिवार ने इंसाफ की मांग की है. इस मामले में मृतका की दो साल की मासूम भी अपनी मां के साथ पिता के द्वारा किए गई बर्ताव की दास्तान टूटी फूटी भाषा में बयान कर रही है.

युवती के परिवार की तरफ से इस मामले में आरोपी पति, सास, जेठ और बहनोई के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज करवाय है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: चलते ऑटोरिक्शा से छात्रा को फेंका? कोमा में जाने के 27 दिन बाद मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT