कंडक्टर को चापड़ से मार वीडियो में इंजीनियरिंग स्टू़डेंट लारेब हाशमी ने जो कहा, वो डरावना है

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक बड़ी वारदात घटी है. यहां लारेब हाशमी नामक इंजीनियरिंग के छात्र ने चापड़ से बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गले और हाथ पर वार कर दिया. बताया जा रहा है कि किराए को लेकर पनपे विवाद के बाद लारेब ने बस कंडक्टर हरिकेश पर वार किया. फिलहाल बस कंडक्टर का इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर हमला करने का कारण भी बताया है. खबर में आगे जानिए वीडियो में लारेब ने क्या-क्या कहा?

खुद का वीडियो जारी कर लारेब ने कहा, “वो मुसलमानों को गाली दे रहा था…मैंने उसे मारा है. वो बचेगा नहीं, मरेगा. लब्बैक या रसूल अल्लाह, जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही है…हम उसे मार देंगे. ये हुकूमत मोदी की और योगी की नहीं है. ए मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो…लाशों के ढेर लगा देंगे इंशाअल्लाह…अल्लाह हू अकबर…अल्लाह हू अकबर.”

पुलिस ने लारेब का किया ये हाल

आपको बता दें कि जब पुलिस लारेब के पास से चापड़ बरामद करने के लिए गई तब उसने कथित तौर पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में लारेब के पैर में गोली लगी. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

कौन है लारेब हाशमी?

मिली जानकारी के अनुसार, लारेब हासमी पुत्र मोहम्मद यूनुस हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. उसका टिकट के पैसे को लेकर कंडक्टर से विवाद हुआ था. इसी के चलते उसने कंडक्टर पर हमला किया. इंजीनियरिंग के छात्र के पिता अपने गांव में पोल्ट्री फार्म चलाता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT