प्रयागराज: काशी विश्वनाथ अधिनियम के तहत भक्त भी दायर कर सकते हैं मुकदमा, जानें
Prayagraj News: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग से जुड़े मुकदमे की पोषणीयता को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग से जुड़े मुकदमे की पोषणीयता को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि काशी विश्वनाथ अधिनियम के तहत भक्त भी अपने पूजा के अधिकार के लिए वाद दायर कर सकते हैं.
हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि, यदि काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाला काशी विश्वनाथ बोर्ड अपने अधिकारों का उपयोग नहीं करता है तो भक्त भी अपनी तरफ से वाद दायर कर सकते हैं. भक्तों पर कोई रोक नहीं है. वे भी इस संबंध में वाद दायर कर सकते हैं.
आपको बता दें कि बुधवार को इस मामले में सुनवाई शुरू हुई. हालांकि कुछ देर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने इस मामले में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को करने का निर्देश दिया. अब इस मामले की सुनवाई 15 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि पांच हिंदू महिलाओं ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की अनुमति मांगते हुए वाराणसी की अदालत में वाद दायर किया था, जिसकी पोषणीयता पर अंजुमन इंतेजामिया की आपत्ति निचली अदालत ने खारिज कर दी. अब इस मामले में अंजुमन इंतेजामिया ने निचली अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है.
अंजुमन इंतेजामिया की याचिका खारिज करते हुए वाराणसी के जिला जज ने 12 सितंबर के अपने आदेश में कहा था कि इन पांच हिंदू महिलाओं का वाद, पूजा स्थल अधिनियम, वक्फ कानून और यूपी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अधिनियम से बाधित नहीं होता.
ADVERTISEMENT
ज्ञानवापी विवाद पर हाइकोर्ट में सुनवाई पूरी, ASI सर्वे को लेकर अब 2 हफ्ते बाद आएगा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT