विधायक राजा भइया के पिता कुंडा में समर्थकों संग धरने पर बैठे, मोहर्रम से जुड़ा है मामला
कुंडा से विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) के पिता उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गए हैं. असल में…
ADVERTISEMENT

कुंडा से विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) के पिता उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गए हैं. असल में उदय प्रताप सिंह शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के अवसर पर निर्मित गेट को हटाने की मांग कर रहे हैं, जो अबतक पूरी नहीं की गई है. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा लगाए गए गेट को न हटाए जाने से नाराज होकर राजा उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठे हैं.









