फतेहपुर: पुलिस हिरासत में मौत, प्रशासन ने दी परिवार को आर्थिक सहायता, उठाया ये कदम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. मृतक के परिवार ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. इसी के साथ मृतक के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी युवक को छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

इसी बीच पुलिस की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ है. इस पूरे मामले में एसपी ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दे दिए हैं. इसी के साथ मृतक की मां की तहरीर पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.

जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर चार लाख का चेक भी दिया है. इस मामले पर एसपी का कहना है कि तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था और परिजनों द्वारा जो तहरीर दी गई थी उसके आधार पर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. एसपी ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए सीओ द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस हिरासत में हुई थी युवक की मौत

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि फतेहपुर जिले के राधानगर थाने में बीते गुरुवार से बंद युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. यह पूरा मामला बीते रविवार सुबह का है जहां युवक की पुलिस हिरासत में अचानक  हालत बिगड़ गई और उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और छोड़ने के बदल रुपये मांगने का आरोप लगाने लगे.

बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली पुलिस ने ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव के रहने वाले सत्येंद्र सिंह के खिलाफ किसी की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. इसके बाद बाद राधानगर थाने की पुलिस ने आरोपी को गुरुवार की शाम को पकड़ा था और उससे पूछताछ कर रही थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से 14 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए थे.

गौरतलब है कि  पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराते हुए घर ले जाय गया है, जहां काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

ADVERTISEMENT

फतेहपुर: ATM हैक कर निकालते थे पैसा, हैकर्स गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT