बरेली: तस्करों का नया तरीका! स्कूल बस से कर रहे थे स्मैक तस्करी? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. स्मैक तस्करों के निशाने पर अब स्कूल बस है. बरेली…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. स्मैक तस्करों के निशाने पर अब स्कूल बस है. बरेली के नामचीन स्कूल की बस से स्मैक तस्कर स्मैक सप्लाई कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, स्मैक तस्करों ने स्कूल बस को ट्रांसपोर्ट का जरिया बना लिया था, जिसके माध्यम से स्मैक की तस्करी की जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जब मुखबिर की सूचना से इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस ने बस के ड्राइवर और उसके साथी को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, तस्करी में गिरफ्तार हुए बाप-बेटे कस्बे के बसंत बिहार के निवासी हैं. इनके पास से करीब 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोप है कि यह दोनों पिता-पुत्र स्कूल बस की आड़ में स्मैक की तस्करी करते थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले की जानकारी देते हुए बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया, “थाना फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के सामने एक स्कूल है. स्कूल बस से 2 शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसमें बाप-बेटे को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों तस्कर थाना फतेहगंज पश्चिमी के निवासी है. केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
बरेली: घर में घुसकर 14 साल की किशोरी के सीने में मारी गोली, ये है मामला, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT