बांदा: हनुमान मंदिर हटाने का रेलवे ने चस्पा किया नोटिस, हिंदू संगठन ने दी ये चेतावनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा रेलवे स्टेशन परिसर में हनुमान मंदिर स्थापित है. अब इस मंदिर को यहां से हटाने का फैसला रेलवे ने लिया है. रेल अधिकारियों ने मंदिर को खुद से हटाने के लिए मंदिर के गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है. अब इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल आ गया है और उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. हिंदू संगठनों का कहना है कि रेलवे प्रशासन मंदिर की एक ईट हटा कर दिखा दें. हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल रेलवे स्टेशन को भारत सरकार की अमृत योजना के तहत विकसित किया जाना है. इसी के चलते रेल प्रशासन ने परिसर से हनुमान मंदिर हटाने का नोटिस चस्पा किया है. मंदिर में शिवलिंग भी विराजमान हैं. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी का कहना है कि मंदिर को हटाया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. रेल प्रशासन मंदिर की एक ईंट हटाकर दिखा दे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उनका कहना है कि रेल प्रशासन बांदा का माहौल न खराब करे. मंदिर से लोगो की आस्था और भावनाओं जुड़ी हुई हैं. रेलवे को नोटिस निरस्त कर देना चाहिए. आसपास के लोग यहां रहकर पूजा करते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर को 15 दिन के अंदर हटाने का आदेश रेल प्रशासन ने जारी किया है.

रेल प्रशासन के सहायक मंडल इंजीनियर की तरफ़ से जारी नोटिस में लिखा गया है “बांदा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफॉर्म न.1 में बने 9 वर्ग मीटर धार्मिक ढांचे को 15 दिन के अंदर हटाने की व्यवस्था करें, अन्यथा रेल प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा.” अब इसका जमकर विरोध हो रहा है.

ADVERTISEMENT

गणतंत्र दिवस: बांदा में दूल्हा-दुल्हन ने फेरे के बाद फहराया झंडा, बाराती हुए हैरतअंगेज!

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT