बांदा नाव हादसा: प्रशासन ने घटना के 40 घंटे बाद 6 और शवों को किया बरामद, रेस्क्यू जारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका गुरुवार को यमुना नदी में डूब गई थी. इस हादसे के चलते कई लोग नदी में डूब गए थे. जिला प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमों द्वारा लगातार रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. इस बीच खबर मिली है कि हादसे के 40 घंटे बाद रेस्क्यू कार्य में जुटीं टीमों को 6 डेडबॉडी और मिली हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, एक शव बांदा जिले की सीमा पर और 5 शव फतेहपुर जिले के किशनपुर गांव में मिलना बताया जा रहा है. ये भी खबर यही कि बाढ़ और तेज बहाव के कारण शव काफी दूर पहुंच गए हैं, जिस कारण उन्हें खोजने में परेशानी हो रही है.

SDM बबेरू सुरभि शर्मा ने बताया कि 6 शव बरामद किए गए हैं, उन्हें टीमों द्वारा लाया जा रहा है. डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक शव बांदा की सीमा पर और 5 शव फतेहपुर जिले के इलाके में मिले हैं.

इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया था कि बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से गुरुवार को करीब 30-35 लोगों से भरी एक नौका फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही. तभी बीच जलधारा में तेज हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई.

उन्होंने बताया था कि हादसे के बाद करीब आठ लोग तैरकर बाहर आ गए थे जबकि कई लोग लापता हो गए थे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बांदा: सोते समय एक ही परिवार के 4 बच्चों को जहरीले कीड़े ने काटा, 3 भाई-बहनों की मौत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT