बात करते-करते अचानक फट गया मोबाइल और उड़ गए फोन के चिथड़े, युवक का हुआ ये हाल, देखें

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक फोन पर किसी से बात कर रहा था, तभी कुछ ऐसा हुआ कि वह बाल-बाल बच गया और दहशत में आ गया. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला.

दरअसल अमरोहा का एक युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. तभी अचानक उसका फोन फट गया, जिससे युवक की उंगली जल गई. फोन ऐसा फटा कि उसके चिथड़े बिखर गए. इस हादसे में युवक की जान बाल-बाल बच गई.

यह हैरान कर देने वाला मामला अमरोहा जनपद के हिजामपुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले हिमांशु ने बताया कि, “उसने 4 महीने पहले मोबाइल खरीदा था. आज जब वह बात कर रहा था तभी उसका मोबाइल बात करते समय फट गया. गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया. उसकी उंगली में जख्म हो गया, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित है.” पीड़ित युवक ने बताया कि उसने हाल ही में 16 हजार रुपये में नया मोबाइल लिया था, जो फट गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब पीड़ित युवक ने फटे हुए मोबाइल और खरीदे हुए बिल की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. पीड़ित युवक का कहना है कि वह कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा.

अमरोहा में दंगल-दंगल, कड़कड़ाती सर्दी में लड़कियों ने दिखाया कुश्ती के दांव-पेंच

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT