मुजफ्फरनगर: आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत भरभरा कर गिरी, मां-बेटे की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कुदरत के कहर एक परिवार पर बरस गया. रविवार तड़के सुबह 3 बजे एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कुदरत के कहर एक परिवार पर बरस गया. रविवार तड़के सुबह 3 बजे एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत भरभरा कर गिर गई. जिसके नीचे दबकर मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से मृतक मां-बेटे के शव को मलबे से बाहर निकाला. सूचना पर सुबह अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया.
घटना मीरापुर थाना क्षेत्र के तुल्हेड़ी गांव की है, जहां तड़के सुबह 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मकान के मलबे में दबकर मां अंगूरी और बेटे मुन्ना की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके चलते घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर बामुश्किल मां-बेटे के शवों को मलबे से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम खतौली जीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिलाया.
एसडीएम जीत सिंह ने बताया की रात्रि में लगभग 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से यहां पर जो कच्चा मकान था मुन्ना का इसके गिरने से इसमें दबकर दो लोगो की मृत्यु हो गई. बाकि परिवार को दूसरे मकान में शिफ्ट कराया जा रहा है, क्योंकि इनका दूसरा कमरा भी कच्चा है और इस परिवार को दयनीय आपदा के अंतर्गत जो भी सहायता होती है वो जल्द ही दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर: महिला के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बनाने के आरोप में 8 अरेस्ट
ADVERTISEMENT